कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
शिवराजपुर।ग्रामीण इलाकों में भारी समस्या को लेकर जनता को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता के आदेश के बाद गांवों में खुली बैठक कर सचिव और ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे।
शुक्रवार को तारापाती नेवादा गांव में खुली बैठक का आयोजन होगा। सचिव शाश्वत और ग्राम प्रधान जनता की समस्या सुनकर निस्तारण करेंगे।किंतु वही जन सेवा केंद्र संचालक की उपस्थिति दर्ज होने को कहा गया है।लेकिन जन सेवा केंद्र संचालकों को कोई मानदेय वेतन न मिलने से रोष व्याप्त है। हर माह में एक बार खुली बैठक के चलते जन सेवा केंद्र संचालक अपने निजी कार्य छोड़कर बैठक में भाग लेते है जिससे उनको एक दिन की कमाई से हाथ धोना पड़ता है।
More Stories
रोहतास23मई25* हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा*
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी हुई फैक्ट्री में मिला एक चौकीदार का शव
मथुरा 23 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पर दिलवाई अभियुक्तगण को सजा।