कानपुर02नवम्बर23*व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विधायक नीलिमा कटियार से मिले अध्यक्ष संदीप पांडे*
कानपुर में हो रहे व्यापारियों की उत्पीड़न को लेकर उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडे ने विकास नगर व्यापार मंडल के साथ मिलकर कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार से मुलाकात कर व्यापारियों के समस्याओं से अवगत कराया
*कानपुर महानगर* आज दिनांक 2/11/2023 को सर्वे, छापे और अधिकारियों के उत्पीड़न के खिलाफ विकास नगर के व्यापारी उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृत्व में कल्याणपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार से मिले। व्यापारियों ने मिलकर सेल टैक्स, फूड विभाग,नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा सर्वे छापे दीपावली के कुछ समय पहले प्रारंभ किए जाने और उनका उत्पीड़न करने की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को दी
नीलिमा कटियार को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि त्योहारों का समय है एक तो व्यापारी ऑनलाइन कारोबार से प्रभावित होकर अपनी जीविका चला पानी में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है किसी प्रकार अपने परिवार को पाल रहा है दुकानो मे ग्राहको का कम अधिकारीयों को ज्यादा आना-जाना लगा रहता है और व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं तथा अनावश्यक दबाव बनाते हैं इसके विरोध में व्यापारी आज आपसे मिले हैं और आपसे जो उम्मीद रखते हैं कि अधिकारियों के उत्पीड़न को तत्काल आप समाप्त करने की कृपा करें ।
विधायक नीलिमा कटियार ने व्यापारियों की बातें सुनकर संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों से अधिकारियों के नंबर टेक्स्ट मैसेज करने को कहा और उन्होंने आश्वासन दिया की आज के बाद सर्वे छापे की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न नही किया जाएगा जो अधिकारी इस तरीके का कार्य करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
विधायक से मिलने वालों में नीरज सिंह राजावत,पंकज दुबे,पंकज गुप्ता, राजू शुक्ला,पंकज सिंह,नीतू गुप्ता, संजय निषाद, रीतेश धवन,गगन सोनी, गगन शुक्ला आदि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*