कानपुर02नवम्बर23*आवारा सब सांड की लड़ाई में युवक की गई जान*
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी अंतर्गत पनकी मंदिर चौकी के क्षेत्र टेलीफोन कॉलोनी के पास स्कूटी सवार युवक अपने कार्य से घूमने के लिए घर से निकले थे कि रास्ते में दो सालों की लड़ाई आपस में चल रही थी जिसको साइड से पार करने के लिए निकल रहा था तभी दोनों सालों ने एक दूसरे को दौडाया तो स्कूटी सवार युवक उनकी चपेट में आ गया और सांड ने अपने पैरों से मोर स्कूटी सवार युवक की सीने में पर मार देने से मौके पर ही बेहोश हो गया जिसे पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया हैलट ने जान की रक्षा करने के उद्देश्य से तत्काल उच्च स्तरीय इलाज हेतु रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई स्कूटी सवारी युवक की उम्र लगभग 17 वर्ष का प्रखर शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी नगर पनकी है। पिता अनिल शुक्ला पेशेसे चार्टर्ड एकाउंटेंट है प्रखर शुक्ला अपने घर के पास दोस्तों को लेकर पनकी स्टेशन की ओर जा रहा था कि जैसे ही टेलीफोन कॉलोनी के आगे पहुंचा कि दो आवारा साँड आपस में लड़ते नजर आए जिसको बचकर निकलना चाहा लेकिन जैसे ही पास में आया तो साँड दौड़ पड़े और स्कूटी पर चढ़ गए । जिस प्रकार के सीने में पैरों की तेज धमक लग जाने के कारण सीने में नसों का फट जाने से मौत होना बताया जा रहा है। प्रखर शुक्ला कक्षा 12 का छात्र सरस्वती विद्यालय पनकी बी ब्लॉक कानपुर का जिसका दोस्त ऋषभ भी चुटहिल हो गया
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें