कानपुर 27 जून 2023* को एमएसएमई कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई डे का आयोजन किया गया।
इस वर्ष एमएसएमई डे की थीम Future-ready MSMEs for India@100 थी। सर्वप्रथम कार्यालय के सहायक निदेशक श्री नीरज कुमार जी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्यओं का स्वागत किया गया एवं आज के कार्यक्रम के रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात मोटीवेटर श्री संजय भारती द्वारा नए उद्यमिता से संबंधित विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला एवं किस प्रकार उद्यमी समाज देश और समाज के विकास में योगदान दे सकता है पर चर्चा की। कानपुर के वरिष्ठ उद्यमी एवं समाजसेवी श्री राजेश गर्ग द्वारा इस अवसर पर अपनी उद्यमिता के क्षेत्र में अपना अनुभव प्रतिभागियों से साझा किया। आईआईए कानपुर की महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती सरिता वहाब ने इस अवसर पर महिलाओं का उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ रहे योगदान पर चर्चा की व सरकार से महिलाओं को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की सराहना की। यूको बैंक से पधारी एमएसएमई डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती प्रियंका यादव ने उनके बैंक द्वारा चलाई जा रहे उद्यमियों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दें। एमएसएमई की योजनाओं की चर्चा कार्यालय के सहायक निदेशक श्री एसके अग्निहोत्री जी द्वारा की गई। कार्यालय की मुखिया श्री वीके वर्मा द्वारा उद्यमियों को एमएसएमई विभाग किस प्रकार सहायता प्रदान कर रहा है यह जानकारी दी गई। संस्थान के वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री एस के पांडे द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया उक्त कार्यक्रम में कार्यालय के कार्यालय के सहायक निदेशक श्री अविनाश कुमार अपूर्व, श्री अमित वाजपेई, श्री संदीप गुप्ता, श्री केपीसीएल, श्री सुभाष चंद सहित लगभग 60 उद्यमियों भावी उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है