कानपुर 18 मार्च *वूमेन इन्टरप्रेन्योर कमेटी द्वारा राइज अप 2023 बिजनेस वुमेन एक्सपो का मुख्य अतिथि माननीय श्री अरविन्द सिंह, आई.ए.एस. द्वारा उद्घाटन
मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की वुमेन इन्टरप्रेन्योर कमेटी द्वारा राइज अप 2023 बिजनेस वुमेन एक्सपो के अन्तर्गत कानपुर की महिला उद्यमियों के उत्पाद एवं सेवाओं की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दिनांक 18.03.2023 को अपराह्न 12:20 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्री अरविन्द सिंह, आई.ए.एस. उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। श्री अरविन्द सिंह जी ने राइज अप 2023 बिजनेस वुमेन एक्सपो के प्रत्येक स्टाल का मुआयना किया एवं उनके उत्पाद, वस्तुओं और उनके सेवाओं में जानकारी ली कि वे उत्पाद को कहॉ से तैयार करवाती है, उनकी मार्केटिंग कैसे करती है। इसके अलावा उन्होने फूडकोर्ट के सभी खाने-पीने वाले चीजों को देखा और उनकी तारीफ भी की, जिससे महिला उद्यमियों को उत्साहवर्धन हुआ।
इस अवसर पर मर्चेन्ट्स चैम्बर के अध्यक्ष- श्री अतुल कानोडिया ने बताया कि इस प्रदर्शिनी का उद्देश्य कानपुर नगर की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है तथा उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं और सेवाओं के प्रति मार्केट अवेयरनेस लाना है। इसके अलावा 5 महिला उद्यमियों जिन्होंने स्वयं की मेहनत से खुद की एक पहचान बनाई है, जिनमें वुमेन इन्टरप्रेन्योर कमेटी की एडवाइजर- डॉ आरती गुप्ता, चेयरपर्सन – मानसी लोहिया, वाइस चेयरपर्सन-साक्षी भरतिया, राइज अप 2023 की इवेन्ट चेयर – प्रिया रहेजा एवं वुमेन इन्टरप्रेन्योर कमेटी की सदस्य – श्रीमती सीमा लाहोटी है, जिनके माध्यम से दूसरी महिला उद्यमियों को इंस्पायर करने का मौका मिलेगा। इस राइज अप 2023 बिजनेस वुमेन एक्सपो में 70 महिला उद्यमियों ने अपने उत्पाद, वस्तुओं एवं सेवाओं के स्टाल लगाये है। यह प्रदर्शिनी दिनांक 19.03.2023 को भी लगेगी, जिसका समय प्रातः 11:00 से सायं 06:00 बजे तक के लिये है।
इस अवसर पर कानपुर स्नातक खण्ड के एम.एल.सी. अरूण पाठक जी ने शिरकत की तथा सभी स्टालों पर अपना बहुमूल्य समय देकर महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सर्वश्री सुधीन्द्र जैन, बी. के. लाहोटी, अनिल अग्रवाल, मुकुल टण्डन, विजय पाण्डे, श्याम मेहरोत्रा, डॉ. अवध दुबे, आर. के. अग्रवाल, मनु अग्रवाल, डॉ. जय प्रकाश, कमल रहेजा, चिन्मय पाठक, श्रीमती ऋचा अग्रवाल एवं चैम्बर के सचिव- महेन्द्र नाथ मोदी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उद्योगपति, व्यवसायी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।