कानपुर 16 मई 2023 *ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग, च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 16.05.2023
अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 39.4 (-0.6)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 21.8 (-2.6)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 45 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 27 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 4.1 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर -पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 0.0
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 17-19 मई,2023 को कहीं कहीं केवल बुंदा बाँदी /हल्की बारिशहोने की संभावना है।
डा०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
(ग्रामीण मौसम सेवा एवं फसल योजना)
[16/05, 4:16 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: देश भर में मौसम प्रणाली:
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। और अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है। एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक जा रही है।
डा०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है