कानपुर 14मई*मुकदमे में वांछित आरोपी महिला आशिया की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है बाबू पुलिस
कानपुर नगर थाना बाबू पुरवा अंतर्गत मकान नंबर 130/6 ए बगाही भट्टा निवासिनी एस सी एस टी मुकदमे में 2 वर्षों से वांछित आरोपी महिला आशिया को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही पुलिस
जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि महिला नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा ने 17 सितंबर 2020 को उधार लिए रुपए मांगने पर चांद बाबू उर्फ छोटू मुस्लिम आशिया नाजो मुस्लिम की पत्नी बिटिया तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट किया सड़क पर पटक कर कपड़े फाड़ दिए थे बबीता ने थाना बाबू पुरवा में मुकदमा अपराध संख्या 665/2020 वीर गिरफ्तारी की धारोंओ में लिखवाया था परंतु पुलिस ने 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की
उपरोक्त मुकदमे में सुलह समझौता न करने पर आशिया ने जद नेता हामिद हुसैन व बबीता वर्मा के खिलाफ अस्पताल संचालक नाजिम अली से मोटी रकम लेकर रेप का झूठा मुकदमा लिखा दिया
आपको बता दें कि यह वही बाबू पुरवा पुलिस है जो कि 2 वर्ष से गिरफ्तारी करने के बजाए झूठे मुकदमे में बिना सर्च वारंट के बबीता के घर में घुसकर पुलिसिया उत्पीड़न किया बबिता उस समय घर पर नही थी
महिला नेता ने कहा कि पुलिस बिना सर्च वारंट के घर में घुसकर पुलिसिया उत्पीड़न किया गया बच्चों ने वीडियो बनाया तो पुलिस ने बच्चों से मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया बबिता की बेटी ने कहा कि उस समय वह पुलिस कमिश्नर के यहां थी बबिता की बेटी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*