कानपुर 11 जून* सी .आई .एस .एफ. पनकी द्वारा आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया गया
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 11मई* सीआईएसफ पीटीपीएस पनकी इकाई प्रभारी प्रशांत द्विवेदी उप कमांडेंट के नेतृत्व में सी.आई.एस.एफ. सुरक्षाबलों ने पनकी नहर घाट के पास योग कर आम जनमानस को किया जागरूक ।
*कानपुर* 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारियां चल रही है योग दिवस को घर घर तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीटीपीएस पनकी कानपुर नगर ने पूरे सुरक्षा दल के साथ पनकी नहर घाट के पास योगाभ्यास किया गया । पनकी की कई नई आवासी योजनाओं का मार्ग होने की वजह से लोगों का काफी आना जाना इस रोड पर रहता है। लोगों ने रुक रुक कर सुरक्षा बलों का योगाभ्यास देखा और आपस में योग के फायदे की बातों की चर्चा करते दिखे संवाददाता ने ठहराव करते हुए इस आयोजन का इस जगह पर करने का मकसद पूछा । तो निर्माणाधीन 660 मेगावाट विद्युत परियोजना का कार्य चल रहा है सी.आई.एस.एफ . इकाई प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया अत्यधिक आवागमन वाले मार्ग पर योग करके लोगों को जागरूक करने का हमारी टीम द्वारा फैसला हुआ था योग करो निरोग रहो उन्होंने बताया योग स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है । इससे कई गंभीर रोगों को दूर किया जा सकता है। अपने को ऊर्जावान बनाने के लिए सहायक होता है जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है । इस मौके पर कमांडेंट प्रशांत द्विवेदी के अलावा सुरक्षा इकाई बल के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।