कानपुर 11 जून* पनकी पुलिस ने जिला बदर को 480 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
पनकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना चमनगंज से जिलाबदर सीमू उर्फ मोहिनउद्दीन को 480 ग्राम चरस, दो मोबाइल व एक पैन कार्ड के साथ किया गिरफ्तार
*कानपुर* क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व कानून का राज कायम रहे के उद्देश्य से उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पनकी पुलिस एस.ओ.जी व स्वाट टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी लेने के दौरान उसके पास से चरस 480 ग्राम बरामद हुई पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीमू उर्फ मोइनउद्दीन( 32) पुत्र कयामुद्दीन सईदाबाद थाना चमनगंज कानपुर नगर बताया जानकारी करने पर पता चला कि वह चमन गंज थाना से जिला बदर है और उस पर कई मुकदमा पंजीकृत हैं पनकी पुलिस टीम व एसओजी ,स्वाट टीम पश्चिम के संयुक्त चेकिंग अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से दो मोबाइल व 4 80 ग्राम चरस बरामद की गई । उसे तत्काल गिरफ्तार करके न्यायालय को भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पनकी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार हेड कांस्टेबल अनार सिंह, मुसाफिर आदेश कुमार उप निरीक्षक शिव प्रताप एसओजी प्रभारी हेड कांस्टेबल सैयद मोहम्मद इमरान स्वाट टीम कांस्टेबल अवधेश, मुन्ना हरि ओम,
मौजूद रहे

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…