कानपुर शिवराजपुर
कानपुर नगर3अक्टूबर24*शिवराजपुर नगर पंचायत नाला खुदाई में उठ रही मिट्टी को नगर पंचायत के कर्मचारी बेचने में जुटे
हजारों ट्राली मिट्टी को नगर पंचायत के अधिकारियों ने बेची सूत्र
1200 रूपए की एक ट्राली मिट्टी बेची जा रही
नगर पंचायत के भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदार सरकार के पैसों का गबन करने में जुटे
लाखों रूपए की मिट्टी को बेचकर अपनी जेब भरी जा रही।
गंगा रोड से अंडर पास तक रोड किनारे गड्ढे फिर भी मिट्टी भराई नही हुई
कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से जलभराव की शिकायत की गई किंतु कोई आश्वासन नहीं मिला
घटिया सामग्री की सीमेंट लगाकर नाला निर्माण किया जा रहा।
यही मिट्टी को अगर रोड के दोनो तरफ भरवाया जाए तो खेरेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी
मंदिर धाम जाने के लिए गंदे पानी के बीच से गुरजाना पड़ता है नगर पंचायत की सड़को पर से
ठेकेदार और नगर पंचायत के अधिकारी मिट्टी बेचकर कम रहे मोटी रकम
पूरा मामला शिवराजपुर नगर पंचायत का
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*