कानपुर शहर17जुलाई24*राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने सौंपा दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री को सौंपा ज्ञापन
नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा की मांगी सौ फीसदी गारन्टी व पेंशन बढ़ाने की मांग*
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर के शहर में विधायक सुरेन्द मैथानी ने मंत्री से दिव्यांगजन की समस्याओं के समाधान की शिफारिश मंत्री ने नौकरी,रोजगार, पेंशन बढाने की मांग स्वीकारी, सरकारी संस्थानो में बनेगे रैम्प कानपुर शहर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विधायक सुरेन्द मैथानी के सहयोग से सौंपा| मंत्री जी ने नौकरी,रोजगार, पेंशन बढाने, ईलाज करवाने की मांग स्वीकारी, सरकारी संस्थानो में बनाने का दिया आस्वाशन राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंत्री से दिव्यांगजन के लिये समाजिक समॎनता कानून बनाकर नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा की मांगी सौ फीसदी गारन्टी. नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, पेंशन बढ़ाने, दिव्यांगजन को आयुष्मान योजना व अन्त्योदय योजना का कार्ड जारी करवाने, कानपुर नगर में दिव्यांगजन के लिये प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर के विधालय खोलने सहित 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है मंत्री ने सभी मामलों में जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है मंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक सुरेन्द मैथानी ने दिव्यांगजन की मांगो को पुरा करवाने के लिये सकारात्मक पहल की है!
बाइट:— नरेंद्र कश्यप, दिव्यांग जन संस्कृतिकरण एवं पिछला वर्ग!
बाइट:—वीरेन्द्र कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष!
रिपोर्टर रेशमा बेगम कानपुर
More Stories
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*