कानपुर नगर9जनवरी26*प्रदर्शन कर आशाओं ने अपर आयुक्त रेणु सिंह को ज्ञापन सौंपा
कानपुर/बिल्हौर/ लगातार आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंदोलन कर रही आशाओं ने अपर आयुक्त कार्यालय बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने राष्ट्र व्यापिक आंदोलन की चेतावनी दी है।
आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा ने बताया को जनपद के हर सीएचसी पर मानदेय बढ़ोतरी को लेकर आशा वर्करों का आंदोलन जारी है।शुक्रवार को आंदोलन कर भारी संख्या में आशा वर्करों ने कानपुर अपर आयुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को पूरी करने को लेकर प्रदर्शन किया है।उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग समयबोर पूरी नहीं हुई तो राष्ट्रव्यापिक हड़ताल की ओर कुछ किया जाएगा।प्रदर्शन बाद उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त रेणु सिंह को कई सूत्री मांग पत्र सौंपकर अपनी मांग पूरी करने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक ज्ञापन मध्यम से बात पहुंचाने की लगातार पहुंचाई जा रही है।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा रेखा पाल,मीरा पाल,माया,गीता सिंह,सुमन,रश्मि,सुषमा वर्मा,काजल कुशवाहा,साथ सैकड़ों आशा वर्कर्स मौजूद रही।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें