October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर8जुलाई24*थाना नौबस्ता में घटित घटना में लापरवाही बरतने पर 03 पुलिसकर्मी निलम्बित*

कानपुर नगर8जुलाई24*थाना नौबस्ता में घटित घटना में लापरवाही बरतने पर 03 पुलिसकर्मी निलम्बित*

कानपुर नगर8जुलाई24*थाना नौबस्ता में घटित घटना में लापरवाही बरतने पर 03 पुलिसकर्मी निलम्बित*

*दिनांक-05.07.2024 को थाना नौबस्ता में घटित घटना में पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर शिथिलता/लापरवाही के कारण 03 पुलिसकर्मी निलम्बित*
दिनांक-05.07.2024 को थानाक्षेत्र नौबस्ता की चौकी बसंत बिहार के नौबस्ता चौराहा स्थित कचौरी वाले के सामने हरिकरन सिंह की अज्ञात अभियुक्त द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना में मृतक के पुत्र के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नौबस्ता पर मु0अ0सं0-318/24 धारा-103(1) बीएनएस-2023 बनाम सौरभ सचान एवं अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्र0नि0 नौबस्ता श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय द्वारा की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता द्वारा पुलिस उपायुक्त दक्षिण को प्रेषित रिपोर्ट से संज्ञानित कराया गया कि मृतक हरिकरन सिंह व अभियुक्त सौरभ सचान के बीच पूर्व से वाहन में सवारी बैठाने एवं टैक्सी स्टैण्ड से अवैध वसूली की शिकायत थी। परन्तु चौकी प्रभारी उ०नि०छत्रपाल सिंह, हल्का प्रभारी उ०नि० सत्येन्द्र सिंह व बी०पी०ओ मु०आ० अवधेश कुमार के द्वारा सही ढंग से विधिक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके फलस्वरूप हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुयी। यदि इनके द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लिया जाता तो इस प्रकार की गम्भीर घटना से बचा जा सकता था। चौकी प्रभारी उ०नि०छत्रपाल सिंह, हल्का प्रभारी उ०नि० सत्येन्द्र सिंह व बी०पी०ओ0 मु०आ० अवधेश कुमार द्वारा चौकी क्षेत्र में जुर्म की रोकथाम एवं सतर्क दृष्टि रखने में विफल रहे। जिससे इस प्रकार की जघन्य घटना घटित हुयी है। उक्त घटना घटित होने से स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर शिथिलता/लापरवाही बरती गयी है।
सहायक पुलिस आयुक्त, नौबस्ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा तत्कालीन चौकी प्रभारी बसंत बिहार, बीट प्रभारी उ0 नि0 सत्येंद्र सिंह, बीपीओ हे0 का0 अवधेश कुमार को निलम्बित किया गया है।

Taza Khabar