कानपुर नगर8अक्टूबर24*श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की कथा का समापन
दामोदर नगर स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर आर्य भट्ट कालेज के पीछे श्री मदभागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य विकास शास्त्री के मुखार बिंदु से दूसरे दिवस का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ का समापन हुआ क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा दिनांक 8 तारीख से 12 तारीख तक समय दोपहर तीन बजे से सात बजे तक होगा एवं 13 तारीख को हवन प्रसाद एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा आयोजक केदारनाथ फाउंडेशन श्री दीपक श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव, सोनू ,राजेश, राकेश। केसरवानी ,गौरव पाण्डेय, रत्नेश , बबलू, नीरज कुशवाह करन श्रीवास्तव , अनय ,भरत, राम, आलोक ,सागर श्रीवास्तव गौरव ओझा एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।।
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत