कानपुर नगर6सितम्बर25*शिवराजपुर के दरियापुर में शानो शौकत के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी
कानपुर। शिवराजपुर क्षेत्र के दरियापुर गांव में हिंदू मुस्लिम एकता द्वारा लोगों ने मिलकर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की याद में हाजी सद्दाम निजामी की सरपरस्ती में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला है. जिसे पूरे जुलूस में सलातो सलाम नात वा मंक़बत लोग पढ़ते रहे और या रसूल अल्लाह का नारा लगाते रहे हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक दरियापुर का जुलूस ए मोहम्मदी पूरे इलाके में गस्त करता हुआ आखिरी पड़ाव पर पहुंचा और रास्ते में मिठाइयां तक्सीम होती रही किसी ने लड्डू बाटे किसी ने बालूशाही बाटी किसी ने जलेबी बाटी और झंडों को हवा में लहराते हुवे अदब के साथ लोग चलते रहे।,हाजी सद्दाम निजामी ने अपने भाषण में कहा कि पैगंबर मोहम्मद सभी लोगों के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए और पहले अरब में जब बेटियां पैदा होती थी लोग जिंदा बेटियों को दफना देते थे पैगंबर मोहम्मद ने इन चीजों का विरोध किया और बेटियों को एक नई जिंदगी बख्शी और नौजवानों की भी हमेशा सीधी राह पैगंबर मोहम्मद दिखाते रहे और आज भी पूरी दुनिया में मोहम्मद साहब के चाहने वालों की कमी नहीं है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग मोहम्मद साहब को मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं जुलूस में आने वाले सभी लोगों का हाजी सद्दाम निजामी ने शुक्रिया अदा किया और प्रधान जी ने भी शुक्रिया अदा किया जुलूस में खासतौर से आरिफ मंसूरी, नीरज कटियार, रहीम बॉक्स, मोहम्मद नफीस, सरमन बौद्ध,नवाब खान,जब्बार, ईदुल
ग्राम प्रधान सौरभ कटियार और अधिक संख्या में हिंदू मुस्लिम द्वारा एक एकता मिशाल कायम रखने की कोशिश हुई।,

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*