कानपुर नगर5जुलाई25*श्यामनगर थाना चकेरी के अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में तत्काल चकेरी पुलिस ने 6 अभियुक्त किये गिरफ्तार।
दिनांक 28/29-06-2025 को श्यामनगर थाना चकेरी के अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में तत्काल चकेरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर चोरी के अनावरण हेतु पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम के द्वारा आस -पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया एवं बचे 01 एक आरोपी को गुजैनी पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शातिर चोरों के पास से चोरी किया गया माल समेत लगभग 02 लाख नगद रूपये एवं घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर गाडी, एक बाइक बरामद की गई।
*श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा दी गई बाइट*
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं