*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*
सरेआम देसी कट्टा लिए घुमते हैँ दबंग।
मामला देर रात 2 बजे का हैँ जब *थाना काकादेव* के अंतर्गत करीब 1 दर्जन दबंग लड़के काकादेव के लिटरेचर कैफे में जन्मदिन मनाने के लिए गए थे , वहा नशे की हालत मे दबंगो ने एक युवती से अभद्र टिप्पणी करी जिसका विरोध लिटरेचर कैफे के कर्मचारी अयान खान ने किया, तो उसके बाद वो सब दबंग लड़के मिलकर अयान को बेरहमी से ईट पत्थर व कट्टे के बट से हमला कर दिया, जिसके कारण अयान खाना नामक कर्मचारी को सिर पर गहरी चोट आई व घायल हो गया।
आपको बता दे की जिसमे से कुछ दबंगो नाम हर्षु, मोहन, निखिल व कल्लू हैँ जिनके ऊपर पहले से ही *थाना काकादेव* के अंतर्गत अपराधिक मामले दर्ज है ।
आरोप हैँ की पीड़ित युवक द्वारा तहरीर देने पर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।
एक तरफ कानपुर कमिश्नर साहब जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधों के मामले दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं ।
अब देखना है की इस घटना पर पुलिस क्या उचित कार्रवाई करती है ।
पूरा मामला *थाना काकादेव* के अंतर्गत का
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें