कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर पास कुटी में सफाई कर्मचारियों के हीलाहवाली से सफाई नहीं
शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर पास कुटी में सफाई कर्मचारियों के हीलाहवाली से सफाई नहीं हुई। मंदिर के पास ब्लाक से कई सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए लगाया गया है। किन्तु अब वहीं सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए अतिरिक्त पैसे की डिमांड कर रहे। ब्लाक की इस लाचार रवैए के कारण मंदिर आस पास गांधी फैली है और ब्लाक का सिस्टम ध्वस्त हो चुका है।
More Stories
मथुरा5अगस्त25*जनपद अंतर्गत हंसी का नंगला में भगवान बाला जी का अदभुत चमत्कार।
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।