कानपुर नगर4सितम्बर25*अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच मुख्य भवन, विधान सभा, लखनऊ में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए।
लखनऊ*उपलब्धियों की सुनहरी किताब में एक और नया अध्याय जोड़ते हुये राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर ने उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर से उ.प्र. सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच मुख्य भवन, विधान सभा, लखनऊ में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया।
गन्ना किसानों के लिये भविष्य में वरदान साबित होने वाले एम.ओ.यू. पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रो.सीमा परोहा, निदेशक एवं उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर से श्री वी.के. शुक्ल, अपर गन्ना आयुक्त, विकास/शोध एवं समन्वय ने हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर उ.प्र. सरकार के माननीय मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग, उ.प्र. सरकार तथा महत्वपूर्ण अधिकारियों में श्रीमती वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग, श्रीमती मिनिष्ठी एस., गन्ना एवं चीनी आयुक्त, उ.प्र. तथा तथा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रो.अशोक कुमार इन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पलों के साक्षी रहे।
इस संबंध में प्रो.सीमा परोहा ने बताया कि समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) के तहत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के कृषि फार्म में गन्ने के उन्नत किस्म के प्रजनक बीज का उत्पादन संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा, जिसको उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाया जायेगा। इन प्रजनक बीजों से कम लागत तथा कम श्रम में बेहतर उत्पादन संभव होगा तथा इन पर कीटों का आसानी से असर नहीं होगा।
(अखिलेश कुमार पांडेय)
मीडिया प्रभारी
मो. 9984364957

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*