कानपुर बिग ब्रेकिंग
*पनकी क्षेत्र निवासी शहर के हैं तारा और सितारा*
कानपुर नगर4अगस्त25*पनकी क्षेत्र में सरकारी ज़मीनों पर कब्जे का बड़ा खेल,केडीए के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से*
*बॉलीवुड के तारा और सितारा की तरह ही वर्षों से समाज को तो गुमराह किया हुआ है ही, तो वहीं वर्षों से प्रशासन को भी गुमराह किया हुआ है*
*पर्दे के पीछे सामाजिक व्यक्ति बनकर जमीनों पर काले कारनामों का क्षेत्र में बड़ा खेल खेलने वाले शातिर दिनेश बाजपेई को केडीए और नगर निगम अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त मिलीभगत कर मनमानी की जा रही है और फ़िर अवैध जमीनों पर कब्जे का बड़ा खेल बीते कई वर्षों से किया जाता रहा है*
*दूसरी तरफ भाऊपुर क्षेत्र के अनूपपुर गांव के निवासी प्रधान रह चुके शातिर व्यक्ति कृष्ण शुक्ला उर्फ राजा बाबू ने महंत का ओढ़ा हुआ है चोला*
*पनकी मंदिर में लगातार कब्जे के वर्चस्व में होते रहते हैं महंतों में आपसी विवाद, तो वहीं राजा बाबू उर्फ कृष्ण शुक्ला को राजनीति ढंग से रिश्ते में उन्हीं के जीजा दिनेश बाजपेई ने तरीके से बनाया हुआ पनकी मंदिर का महंत*
*क्षेत्र में कई अपराधियों को दिनेश बाजपेई का है संरक्षण प्राप्त, राजनीति ढंग से दिनेश बाजपेई द्वारा अपराधियों को बचाने का किया जाता है कार्य*
*दोनों पर कई मामलों में मुकदमे हैं दर्ज तो वहीं एक भाजपा नेता का चोला ओढ़ अपने को किए हुए है सुरक्षित तो दूसरे ने ज़बरन महंत का चोला ओढ़ अपने को सुरक्षित कर समाज और शहर की पुलिस प्रशासन को किया हुआ है गुमराह*
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की