कानपुर नगर31.08.2024*अपराध एवम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में0 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के कुशल निर्देशन में थाना हाजा पर पंजीकृत 243/2024 धारा 103(1) बी0एन0एस में प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) ऋषि पुत्र स्व० श्रीकृष्ण (2) आशीष कुमार उर्फ मटरू पुत्र गयाप्रसाद निवासीगण मकरन्द निवादा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर को लालपुर क्रासिंग अंडर पास के नीचे गिरफ्तार किया गया। दिनांक 29.08.2024 को वादिनी उर्मिला देवी पत्नी स्व० श्री कृष्ण निवासी ग्राम मकरन्द निवादा थाना बिल्हौर कानपुर नगर द्वारा अपने पति की अज्ञात अभियुक्त द्वारा हत्या करने के सम्बंध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि ऋषि पुत्र स्व० श्रीकृष्ण द्वारा अपने पिता से शराब पीने के लिए 500 रूपये मांगे गये थे। पिता श्रीकृष्ण द्वारा पैसे न देने पर ऋषि द्वारा नाराज होकर आवेश में आकर अपने गांव के आशीष उर्फ मटरू के साथ मिलकर उत्तरी बम्बा नहर के पास अपने गमछे से पिता श्रीकृष्ण की गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी। मौके से घटना मे प्रयुक्त गमछा व मोटसाइकिल UP 78 FK 5651 CT 100 बरामद हुई है जिसे कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणों को न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
प्रदेश
1. ऋषि पुत्र स्व० श्रीकृष्ण निवासी मकरन्द निवादा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष
2. आशीष कुमार उर्फ मटरू पुत्र गयाप्रसाद निवासी मकरन्द निवादा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र 48 वर्ष
आला कत्ल बरामदगी
1. एक अदद गमछा सफेद रंग
2. एक अदद मोटसाइकिल UP 78 FK 5651 CT 100
आपराधिक इतिहासः –
पुलिस
1. मु0अ0सं0 243/2024 धारा 103 (1) बी0एन0एस० थाना बिल्हौर कमि० कानपुर नगर
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व आलाकत्ल बरामदगी करने वाली टीम-
1. श्री अशोक कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार
3. उ0नि0 श्री कृष्ण मुरारी
4. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह
5. हे0का0 1284 सुरेश चन्द्र सरोज
6. हे0का0 2118 जयपाल सिंह
प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्हौर, कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित