January 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर31दिसम्बर23*यातायात पुलिस “सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा-सत्रहवां दिन”

कानपुर नगर31दिसम्बर23*यातायात पुलिस “सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा-सत्रहवां दिन”कानपुर नगर31दिसम्बर23*यातायात पुलिस "सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा-सत्रहवां दिन"

> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टीआई पश्चिम जोन मोवीन खान के निर्देशन में सेक्टर प्रभारी कल्याणपुर, प्रभारी सीएनजी पेट्रोल पंप, प्रभारी इंदिरा नगर मोड़ द्वारा कल्याणपुर क्रॉसिंग, पनकी रोड पर ठेले एवं ई-रिक्शाओं के जमावड़ा एवं रोड पर खड़ा होकर सवारी भरने को हटाया गया।

> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टीआई पश्चिम जोन मोवीन खान के निर्देशन में पश्चिम जोन के चौहारों/तिराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानो पर शराब पीकर वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरुकता हेतु बैनर लगाये गये।

> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत रामादेवी चौराहा पर सर्किल प्रभारी टीएसआई राजीव कुमार व सेक्टर प्रभारी टीएसआई आशीष कुमार पांडे के द्वारा चौराहा पर ई-रिक्शा, ठेला तथा फल/सब्जी की दुकानों को रोड से पीछे करवाया गया।

> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टाटमिल चौराहा पर दक्षिण जोन प्रभारी टीएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, इंटरसेप्टर प्रभारी टीएसआई सतेंद्र, टीएसआई सुनील सिंह, सेक्टर प्रभारी झकरकटी शिव आसरे द्वारा ऑटो, टेंपो इत्यादि वाहनों पर ड्रिंक एंड ड्राइव संबंधी बैनर लगवाए गए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.