कानपुर नगर30सितम्बर24*निश्चित ड्रा की तरफ बढ़ चले कानपुर टेस्ट में भारत ने फूंकी जान*
चौथे दिन का खेल शुरू होने के पहले इस टेस्ट में 3 दिन में सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था
आज चौथे दिन भारत ने पहले बांग्लादेश को पहले 233 रन पर ऑल आउट किया
जडेजा अपना 300 वां विकेट लेकर 3 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के सिर्फ 11वें आल राउंडर बने…..इयान बाथम के बाद सबसे तेज (सिर्फ 74 वें टेस्ट में) ये रिकार्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी….अश्विन के बाद सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी, 300 विकेट लेने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ टी 20 अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 34 ओवर में 289 रन – 9 विकेट बनाकर पारी घोषित की
टेस्ट क्रिकेट में तेज बैटिंग के कई नए रिकार्ड बने आज
भारत को 52 रन की लीड…..
बांग्लादेश दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरा
भारत के शानदार खेल की बदौलत रोमांचक मोड पर कानपुर टेस्ट
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें