कानपुर नगर30दिसम्बर24*स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट समिति/जिला स्वछता समिति की बैठक सम्पन्न हुई
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट समिति/जिला स्वछता समिति की बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 योजना अंतर्गत 590 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन आरआरसी, आदि की समीक्षा की गई बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए ।
• स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 योजना अंतर्गत 590 ग्राम पंचायतो में आरआरसी निर्माण कार्य, जिन ग्राम पंचायतो में धीमी गति से चल रहा है उसे युद्ध स्तर पर समयबद्ध ढंग से गुणवत्तपूर्ण कराने के निर्देश समस्त एडीओ पंचायत को दिए , उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर समस्त एडीओ पंचायत की जवाब देही तय की जाएगी ।
• समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 21 ग्राम पंचायतो में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण अभी तक आरआरसी सेंटर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सका है, जिसके संबंध में समस्त खण्ड विकास अपने-अपने उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए ।
• जनपद में 14 मॉडल ग्राम पंचायत में आरआरसी संचालन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया गया है एवं अभी तक विगत 1 वर्ष में कुल 15.25 लाख रुपए की धनराशि स्वछता शुल्क, वर्मी कंपोस्ट विक्रय,कूड़ा विक्रय से अर्जित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायत में भी आरआरसी संचालन कराते हुए स्वछता शुल्क व वर्मी कंपोस्टिंग से आय सृजित किए जाने के निर्देश दिए गए।
• समस्त आरआरसी सेंटर की आय बढ़ाने के लिए सेन्टर में बनाई गई वर्मी कंपोस्ट के विक्रय के लिए बाजार चिन्हित करते हुए वर्मी कंपोस्टिंग की विक्रय सुनिश्चित की जाए तथा खाद्य विक्रय हेतु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एवं हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से भी समन्वय किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।