July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर30जून24*विकलांग एवम बुजुर्ग मस्जिद किराएदार से नगर निगम कर रहा जबरन अवैध, मस्जिद के टैक्स की वसूली।

कानपुर नगर30जून24*विकलांग एवम बुजुर्ग मस्जिद किराएदार से नगर निगम कर रहा जबरन अवैध, मस्जिद के टैक्स की वसूली।

कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर30जून24*विकलांग एवम बुजुर्ग मस्जिद किराएदार से नगर निगम कर रहा जबरन अवैध, मस्जिद के टैक्स की वसूली।

अवगत हो कि अब्दुल गनी मुतबल्ली मस्जिद किरायेदार 97/115 विगत दिवस मीडिया के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दिया था कि मैं मस्जिद गोरा तलाक मोहाल में 97/115 दुकान किराये पर लिए हूँ और मैं यहाँ लोगो के फ़टे पुराने कपड़े सिलकर अपना किसी तरह जीवन यापन कर रहा हूँ। कुछ माह पहले मेरे पैर का गुल्ला टूट गया था जिसे मैंने चन्दा आदि करके जैसे तैसे गुल्ला डलवा पाया था फिर भी अभी पूर्णतया पैर से स्वस्थ न हो पाने के कारण लँगड़ा लँगड़ा कर दुकान पर काम करने आता हूँ।अब जहाँ एक तरफ मैं पुराने कपड़े सिलकर अपना भरण पोषण भी नही कर पा रहा हूँ, वही दुकान के किराए के अतिरिक्त नगर निगम मस्जिद का टैक्स भी हमसे वसूली कर रहा है,जो मैं देने हेतु सक्षम नही हूँ। इससे पूर्व भी प्रार्थी से 5000/-रु0 जबरन बसूले जा चुके है,जबकि प्रार्थी मस्जिद कमेटी को प्रत्येक माह किराया अदा करता हैं

मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन से ये गुहार लगाता हूँ कि नगर निगम द्वारा रु0 322265/-का जो नोटिस भेजा गया है उसे समाप्त किया जाय ,क्योंकि मैं इतने भारी धन की भरपाई मरकर भी नही कर पाऊंगा। अगर ये नोटिस समाप्त न किया गया तो मैं नोटिस द्वारा बसूली तो जमा नही कर पाऊंगा लेकिन मैं जरूर घुट घुटकर निपट जाऊंगा।

अतः मीडिया के माध्यम से शासन से मेरी प्रार्थना है उपरोक्त नोटिस की बसूली रोककर मुझे सकून से जीने दिया जाय, अन्यथा मेरे पास मरने के अतिरिक्त मुझे कोई रास्ता नजर नही आता है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.