कानपुर नगर30जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात्रि 10 बजे की बड़ी खबरें
[30/06, 9:56 pm] +91 99935 10721: *🏆भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर हुए उतार चढ़ाव से मिली जीवन की सीख रूपी पेरणा,,,,,, रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से🏆।*
🏆🏏🏆🏏🏆🏏🏆
*✍️ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल मे दक्षिण अफ्रीका की पारी का सत्रहवाँ ओवर याद करिए! चौबीस गेंद में केवल छब्बीस रन बनाने थे और उनके पास थे छह विकेट। क्रीज पर जो बल्लेबाज थे वे धुंआधार खेल रहे थे। क्या उस अफ्रीका के समर्थकों को जीत स्पष्ट नहीं दिख रही होगी? क्या उस समय हमको आपको हार नहीं दिखने लगी थी?*
*मैंने देखा, मेरे ही असंख्य मित्रों ने फेसबुक पर भारत की हार घोषित कर दी और अपनी भड़ास निकालने लगे थे। यह स्वभाविक था। सबको ऐसा ही लगने लगा था। मै भी मन ही मन स्पिनर्स को गाली देने लगा था। बस एक हल्की सी उम्मीद थी कि कुछ हो जाय तो मजा आ जाय… वही विशुद्ध भारतीय भाव! “जै हनुमान जी, दिखाइए न अपनी लीला…” वाला टिपिकल देहाती भाव… हे बरम बाबा, हे काली माई… हे शारदा माता,,,,ठीक उसी समय अफ्रीका का एक विकेट गिरा और जैसे हार के जबड़े से छूट कर जीत निकल आई। बुमरा और पांड्या अपनी लय में लौट आये, सूर्य कुमार ने सौ सालों तक याद रखा जाने वाला कैच लोक लिए, और झटके में रङ्ग बदल गया। मेरे इस लेखन के पेरणा स्रोत ध्रुव कुमार जी के अनुग्रह पर रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम कहती है कि जिन्दगी ठीक ऐसे ही रङ्ग बदलती है दोस्त! बस भरोसा रखना होता है।अपने कर्म पर भरोसा रखने से बल मिलता है तो कर्म पर रखिये, यदि ईश्वर पर भरोसा रखने से बल मिले तो देवी देवता को स्मरण कीजिये, पर भरोसा रखिये कि दिन पलटेंगे… ईश्वर हर रोहित शर्मा को कभी न कभी यह सोलहवाँ ओवर जरूर देता है। हर सूर्य कुमार यादव के पास कभी न कभी वह गेंद जरूर आती है जिसे लपक कर वह इतिहास बना देता है। अब तनिक साउथ अफ्रीका की सोच लीजिये। क्या खूब खेले थे वे… एक बार तो उनके विरोधियों को भी उनकी जीत स्पष्ट दिखने लगी थी। पर यही सोलहवाँ ओवर उन्हें लूट ले गया। तो भाई साहब! कभी कभी जीवन में यह सोलहवाँ ओवर सब कुछ लूट ले जाने के लिए भी आता है। सब दिन हरियाली ही थोड़ी रहती है। बात बस यह है कि यह सब आता जाता रहता है। हार जीत होती रहती है और जिन्दगी चलती रहती है।रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम कहती है कि तो कुल मिला कर बात यह कि जिन्दगी पर भरोसा रखिये। पूरे टूर्नामेंट में फेल रहने वाला कोहली भी फाइनल में मैन ऑफ द मैच बन सकता है। समय आपको जिसदिन चाहेगा, हीरो बना देगा।*
*रोहित विराट और द्रविड़ की इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी। और जिस शानदार तरीके से नए लड़कों को राजपाट सौंप कर वे स्वयं किनारे हो गए हैं, वह उन्हें और बड़ा बनाता है। आओ लड़कों, उठाओ देश का झंडा और लिखो नया इतिहास, हम अपने हिस्से की खेल चुके… यही है असली खिलाड़ी वाला भाव।तो कुल मिला कर बहुत बहुत बधाई सबको… जय माता दी। भारत माता की जय।👏🇮🇳👏*
*✍️ रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर, राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन जिलाध्यक्ष मैहर& संवाददाता जिला मैहर ,सतना*& *RPKP INDIA NEWS जिला ब्यूरो मैहर*
[30/06, 10:10 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र*
पुणे के लोनावाला इलाके में झरने में डूबने से महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई। ये फैमिली पिकनिक मनाने गई थी। झरने के नीचे काई लगे पत्थरों पर ये लोग खड़े थे और संभवत: फिसल गए।
[30/06, 10:18 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश*-
CM योगी ने आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में रविवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश जारी किये –
स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता सामूहिक जिम्मेदारी-CM
कांवड़ यात्रा हो या मुहर्रम, आस्था का सम्मान, नई परंपरा को अनुमति नहीं-CM
दूसरे की धार्मिक भावना को आहत करने वालों के साथ कड़ाई से निपटें-CM
धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं-CM
कांवड़ यात्रा का पारंपरिक हिस्सा है नृत्य-संगीत, लेकिन तय सीमा से अधिक तेज न बजाएं-CM
अंतर्विभागीय समन्वय के साथ 01 से 31 जुलाई तक चलेगा प्रदेशव्यापी संचारी रोग अभियान..
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में इस बार स्टॉप डायरिया का संकल्प भी शामिल..
ओवरसाइज डीजे हो या ताजिया को नहीं मिलेगी अनुमति..
कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि का खरीद-बिक्री न हो-CM
अगले तीन माह तक न हो स्वास्थ्य विभाग और बाढ़ राहत एवं बचाव से जुड़े अधिकारियों/ कर्मचारियों का स्थानांतरण-CM
प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के भाव से जुड़ेगा उत्तर प्रदेश-CM
[30/06, 10:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात की।
[30/06, 10:21 pm] +91 94151 97071: 🆔जोधपुर, राजस्थान: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, “जनता ने जिन्हें(विपक्ष) नकार दिया है वो अब लोकतंत्र के मंदिर में अपनी ताकत का इस्तेमाल अपने नकारे जाने का बदला लेने के लिए कर रहे हैं। देश की जनता सब कुछ देख रही है… जिन लोगों को देश की जनता का भला करने के लिए भेजा गया है लेकिन वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बाधा डालने का काम कर रहे हैं। जनता उनका हिसाब-किताब करेगी।”
[30/06, 10:22 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे: लोनावाला में भुशी बांध के पास झरने में एक महिला और 4 बच्चों के डूबने की घटना पर पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया, “एक और शव बरामद हुआ है और बचाव अभियान आज के लिए रोक दिया गया है। खोज और बचाव कार्य कल सुबह फिर से शुरू होगा।”
[30/06, 10:23 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे।
[30/06, 10:29 pm] +91 94151 97071: *📺 बीबीसी दुनिया जहान 📺*
अक्टूबर 2022 में कैरेबियाई देश, हैती ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई थी क्योंकि सैकड़ो शस्त्र गुटों ,व्यापक हिंसा और बढ़ती महंगाई के कारण देश अराजकता की दलदल में धंसता जा रहा था।लोगों में प्रधानमंत्री एरियल ऑनरी के खिलाफ भी गुस्सा था जिन्होंने राष्ट्रपति जोवेनेल मोइत की हत्या के बाद बिना चुनाव के ही सत्ता हासिल कर ली थी।
राजधानी सहित कई शहरों पर सशस्त्र गैंग कब्जा कर चुके हैं। केन्या ने अन्य देशों के साथ मिलकर हैती में सुरक्षा व्यवस्था की बहाली के लिए अपना विशेष पुलिस बल भेजना स्वीकार कर लिया है।इस बहुराष्ट्रीय विशेष शस्त्र पुलिस बल का नेतृत्व कीनिया ही करेगा।
इस हफ्ते हम दुनिया जहान में ही जानने की कोशिश करेंगे कि कीनिया, हैती में शांति के लिए क्यों भूमिका निभाना चाहता है?
[30/06, 10:30 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-मुख्य सचिव मनोज सिंह से मिले DGP प्रशांत कुमार, DGP प्रशांत कुमार ने शिष्टाचार भेंटकर शुभकामनाएं दी.
[30/06, 10:32 pm] +91 94151 97071: 🆔मथुरा हादसे पर सीएम योगी का एक्शन,पानी की टंकी गिरने पर मुकदमा दर्ज हुआ,हादसे में 2 लोगों की मौत,कई लोग घायल,डीएम मथुरा को घटना की जांच सौंपी गई
🆔महराजगंज में दिखा तेज रफ्तार का कहर,2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर,पुलिस कर्मी समेत 3 गंभीर रूप से घायल,घायलों को CHC निचलौल कराया गया भर्ती,घायल उपनिरीक्षक ठूठीबारी थाने में है तैनात,महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की घटना
🆔प्रयागराज: सर्राफा व्यापारी से तमंचा के बल पर हुई लूट,1.80 लाख कैश,ज्वैलरी लेकर फरार हुए बदमाश,दुकान बंद कर घर जा रहा था सर्राफा व्यापारी,सर्विलांस टीम और SOG टीम खुलासे में लगी,प्रयागराज के थरवई थाना इलाके की घटना
[30/06, 10:33 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ के गोमती नदी को साफ करने नदी में उतरे पार्षद,मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रंजीत सिंह ने की सफाई,नदी में स्थानीय लोगों के सहयोग से की सफाई,झूलेलाल वाटिका के पास चलाया सफाई अभियान,भारी मात्रा में गोमती नदी से निकाला गया कचरा,गोमती की सफाई के लिए CM को लिखा पत्र
[30/06, 10:36 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर : सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर ,टक्कर से युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,ग्रामीणों ने युवक का शव हाइवे पर रख लगाया जाम ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे पर पथराव ,सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात ,बिठूर थाना क्षेत्र की माता वैष्णो मंदिर का मामला
🆔मऊ: मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने बैंक का ताला तोड़ा,SP कार्यालय के सामने इलाहाबाद बैंक का ताला टूटा,पुलिस ने टाला तोड़ रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया,बैंक मैनेजर के तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई,थाना सराय लखंसी के पुलिस ऑफिस का मामला
🆔मऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पेड़ से टकराई कार ,कार सवार एक की मौत, एक घायल ,ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल भेजा ,सराय लखंसी थाने के पिपरीडीह में हादसा
[30/06, 10:37 pm] +91 94151 97071: 🆔संघ प्रमुख मोहन भागवत का 3 दिवसीय वाराणसी दौरा,सिगरा स्थित संघ भवन में आज करेंगे रात्रि विश्राम ,कल संघ भवन में आयोजित शाखा में शामिल होंगे ,शाखा के बाद गाजीपुर जाएंगे मोहन भागवत
🆔कुशीनगर: डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे के बल पर 11 हजार की लूट,डिलीवरी देकर ऑफिस जा रहा था डिलीवरी ब्वॉय,2 अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,थाने से महज 700 मीटर दूरी पर हुई लूट की घटना ,शुनपुरा थाना क्षेत्र के कतौरा के पास की घटना
[30/06, 10:38 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-आनंद त्यागी काशी विद्यापीठ के VC बने रहेंगे, पुनः3 वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किए गए…
[30/06, 10:39 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : देवेश चतुर्वेदी को APC का अतिरिक्त चार्ज मिला
ACS नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी को APC का भी चार्ज
1989 बैच के IAS अफसर हैं देवेश चतुर्वेदी
पंधारी यादव प्रमुख सचिव विज्ञान प्रोद्योगिकी का प्रभार
वाह्य सहायतित परियोजना विभाग में बने रहेंगे पंधारी.
🆔लखनऊ: नाबालिग से बाल विवाह-धर्म परिवर्तन के मामले में केस,मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा,आरोपी मुर्तजा और पीड़िता की मां के खिलाफ केस दर्ज,मां ने मुस्लिम युवक से मिलकर कराया था धर्म परिवर्तन ,मृतक युवती के चाचा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
[30/06, 10:40 pm] +91 94151 97071: 🆔1991-1992 बैच के IAS अफसरों की DPC सम्पन्न
प्रमुख सचिव से ACS पद पर 7 अफसर प्रमोट
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोन्नति बैठक सम्पन्न
वेंकटेश्वर लू और बाबू लाल मीणा ACS बने
राजेश कुमार सिंह और IAS नरेंद्र भूषण ACS बने
अनुराग श्रीवास्तव भी अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट
[30/06, 10:41 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर – मेडिकल स्टोर से खरीदी सील पैक दवा में मिली चीटियां, दवा वापस करने पहुंचे कस्टमर से संचालक ने की अभद्रता, महमूदाबाद CHC के सामने स्थित मेडिकल स्टोर का मामला.
🆔हाथरस- शमशान घाट में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, शव के पास बाइक और शराब की बोतल भी मिली, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हाथुरसी माता मंदिर के पास शमशान घाट का मामला.
[30/06, 10:42 pm] +91 94151 97071: 🆔कुशीनगर- अयोध्या से लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, खंभे से टकराने से यात्री बस हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, एक घायल यात्री की इलाज की दौरान मौत,5 घायल, पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल के लिए भेजा, हाटा कोतवाली के NH 28 हाइवे पर हुआ हादसा.
🆔रायबरेली- अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटता रहा कार सवार, राहगीरों ने गाड़ी रोककर चालक को पकड़ा, नशे में धुत बताया जा रहा कार सवार, स्कूटी में सवार 2 युवतियां गंभीर रूप से घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, शहर कोतवाली क्षेत्र के रिफॉर्म क्लब की घटना.
[30/06, 10:43 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई- अमन हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस ने 2 आरोपियों को मारी गोली, पीछा कर रही पुलिस पर आरोपियों ने झोंका था फायर, घेराबंदी कर पुलिस ने कहरकोला गांव में पकड़ा, शनिवार रात हुई थी खेमपुर में अमन राजपूत की हत्या.
🆔नोएडा – 1 लाख का इनामी मुन्नीलाल को STF ने किया अरेस्ट, बिहार में दो हत्याओं के मामले में चल रहा था फ़रार, पिछले 3 साल से बिहार और यूपी पुलिस को थी तलाश, NCR में नाम बदल कर रहे था हत्यारोपी मुन्नीलाल राय, नोएडा STF यूनिट ने सेक्टर 58 क्षेत्र से किया अरेस्ट.
[30/06, 10:43 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- सालों पुराने मंदिर पर भूमाफिया कर रहा कब्जा, भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण से नाराजगी, मंदिर आने-जाने के लिए नहीं छोड़ रहा रास्ता, दबंग प्रॉपर्टी डीलर तौकीर खान पर कब्जे का आरोप, पारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की कर रहे मांग, पारा कोतवाली क्षेत्र के सदरौना गांव का मामला.
🆔मैनपुरी- भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अध्यक्ष ने अपने घर के पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम दन्नाहार की घटना.
[30/06, 10:44 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- 1 लाख का इनामी मुन्नीलाल STF के हत्थे चढ़ा, बेगूसराय से हत्या के 2 मामलों में था फरार, 3 साल से फरार इनामी मुन्नीलाल हुआ अरेस्ट, सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से की गिरफ्तारी, बिहार एसटीएफ और यूपी STF ने किया गिरफ्तार.
🆔फतेहपुर- कुएं में किशोर का बोरी में बंधा शव मिला, सिंगरहा कब्रिस्तान के पास कुएं में मिला शव, किशोर के हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर फेंका, मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था मृतक किशोर, पिछले 2 दिनों से लापता बताया जा रहा मृतक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का मामला.
🆔सीतापुर – पुरानी रंजिश में युवक पर दबंग ने किया हमला, हमलावालों पर घायल की पत्नी ने कराई FIR, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, चाकू लगने से घायल युवक का इलाज जारी, महमूदाबाद थाने के खुदागंज वार्ड की घटना.
[30/06, 10:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : PM मोदी को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा पत्र
मोहर्रम शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण पत्र
मोहर्रम से संबंधित पत्र में किया गया ज़िक्र
जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
ताजिया के रूट पर बिजली तार दुरुस्त करने की मांग
8 जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम को लेकर लिखा पत्र.
[30/06, 10:46 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली:संदिग्ध हालत में नहर के पास मिला शव,स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को दी सूचना,हत्या कर शव फेंके जाने की लगाई आशंका,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीराम पुर की घटना
🆔लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बर्थडे पर आयोजन
1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
प्रदेश भर में जगह-जगह भंडारे का किया जाएगा आयोजन
जन्मदिन के मौके पर पेड़ भी लगाए जाएंगे
[30/06, 10:50 pm] +91 94151 97071: ▪️IAS अभिषेक कुमार 2020 CDO लखीमपुर खीरी बनाये गये.
▪️IAS अनिल कुमार सिंह CDO महाराजगंज बनाये गये.
▪️IAS हिमांशु CDO हापुड़ बनाये गये.
▪️IAS संतोष कुमार राय VC सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर बनाये गये.
[30/06, 10:51 pm] +91 94151 97071: 🆔संतकबीरनगर: गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग हुए घायल ,108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,शहर कोतवाली के हाड़ापार गांव की घटना
🆔बदायूं: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत,बिसौली से चंदौसी की तरफ जा रहा था बाइक सवार,सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को पकड़ा,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,फैजगंज बेहटा थाने के मुड़िया धुरकी का मामला
[30/06, 11:02 pm] +91 98203 71177: *✍️:- आज रात 12:00 बजे बाद लागू होगा नया कानून*
*घड़ी में 12 बजते ही बदल जाएगा अंग्रेजों का बनाया कानून*
*देशभर मे 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS),*
*क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)*
*और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो जायेगा*
More Stories
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें