कानपुर नगर30अगस्त25*परिवार परामर्श केंद्र सदस्य के द्वारा पति पत्नियों को समझाकर पुराने झगड़े की बातों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी किया गया
कानपुर नगर*दिनांक 30/08/25 को आवेदिका श्रीमती साधना सिंह पत्नी ज्योति सरकार निवासी नया मंदिर यूनियन पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर द्वारा थाना काकादेव कानपुर नगर में शिकायत की गई कि उसके पति ज्योति सरकार निवासी काकादेव कानपुर नगर द्वारा आए दिन पारिवारिक झगड़े के चलते मारपीट की जाती है अपने साथ घर पर ससुराल में नहीं रखते हैं इस पर विपक्षी पति ज्योति सरकार को थाना काकादेव में श्रीमान एसीपी पनकी आईपी सिंह व श्री राजेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक काकादेव व श्री उदयवीर सिंह अतिरिक्त निरीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा व महिला उप निरीक्षक अनीता सिंह हेड कांस्टेबल दीप शिखा थाना काकादेव कानपुर नगर व श्रीमती नित्या चावला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्रीमती शगुन खट्टर परिवार परामर्श केंद्र सदस्य के द्वारा उपरोक्त दोनों पति पत्नियों को समझाया गया जिससे दोनों पुराने झगड़े की बातों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी हो गए इस प्रकार दो परिवारों को बर्बाद होने से बचाया गया उपरोक्त दोनों की शादी जून 2025 को हुई थी अल्प समय में ही विवाद प्रारंभ हो गया था अब दोनों एक साथ पुनः रहने को तैयार हैं और दोनों पक्ष खुशी होकर अपने घर चले गए

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें