कानपुर नगर3अगस्त24*चौबेपुर मे सनसनीखेज हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण
चौबेपुर मे सनसनीखेज हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण व लुटेरे गिरफ्तार माल बरामद दिनाँक 02.08.2024 थाना चौबेपुर कमि० कानपुर नगर
दिनाँक 01.08.2024 को किशुनपुर से फत्तेपुर चौराहे के लिये जाने वाले मार्ग वहद ग्राम गम्भीरपुर के पास निर्माणाधीन सडक पर बंधन बैंक शिवराजपुर के कर्मी शिवपूजन पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम साल्हेपुर थाना चाँदपुर जनपद फतेहपुर जोकि लोन की किश्तो का पैसा इक्टठा करके वापस शिवराजपुर के लिये ग्राम किशनपुर से जा रहा था के साथ दो अज्ञात लुटेरो द्वारा फावडे की वट से मारपीट कर बैग में रखा 58500/-रूपये सैमसंग का टैबलेट व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये जिसके सम्बंध में मु0अ0सं0 256/2024 घारा 309(6) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात दिनाँक 02.08.2024 को वादी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत हुआ। घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी कमिश्नरेट कानपुर नगर एवं श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त पश्चिमी के दिशा निर्देशन तथा श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के पर्यवेक्षण मे थाना हाजा से 04 टीमो का गठन किया गया था। टीमो द्वारा घटना के उपरान्त अनावरण हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के तहत क्षेत्र मे लगवाये गये सीसीटीवी कैमरो की सीसीटीवी फुटेज चैक कर व संदिग्धो से पूछताछ कर अज्ञात लुटेरो की सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनाँक 02 08.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान 02 लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु विश्वकर्मा पुत्र नरेन्द्र उर्फ अजगर सिंह निवासी ग्राम किशुनपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर व अखिलेश शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी ग्राम किशुनपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर की जामा तलाशी से लूटा हुआ टैबलेट, मोबाइल फोन व रूपये 38300/-नगद तथा घटना मे प्रयोग मोटर साइकिल UP78EL8296 बरामद हुई और कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा झाडियो में छिपाकर रखे हुये रूपये 18000/- तथा घटना में प्रयुक्त फावडा बरामद कराया गया इस प्रकार अभियुक्तगणो से लूटा हुआ टैबलेट, मोबाइल फोन व कुल रूपया 56300/- बरामद हुआ। तथा घटना में प्रयुक्त फावडा व मोटर साइकिल भी बरामद हो गयी। उक्त सनसनीखेज घटना का अन्दर 24 घंटे में सफल अनावरण किया गया।
थाना चौबेपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर 5454403722
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. हिमान्शू विस्वकर्मा पुत्र नरेन्द्र उर्फ अजगर सिंह निवासी ग्राम किशुनपुर थाना चौबेपुर कमि) कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष 2. अखिलेश शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम किशुनपुर थाना चौबेपुर कमि० कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें