*कार्यालय- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर।*
कानपुर नगर29सितम्बर23*जिला जज द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह का किया गया औचक निरीक्षण*
माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय प्रदीप कुमार सिंह-II, जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर, शुभी गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहीं।
संस्था के निरीक्षण के दौरान संस्था में कौशल विकास द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान संस्था की साफ-सफाई व डॉक्टर के नियमित विजिट, बालकों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु आउटडोर व इनडोर खेल कराने एवं बालकों की सुरक्षा हेतु संस्था में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने व बालकों की काउंसलिंग कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
—————-
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।