कानपुर नगर29मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से 2 बजे तक कि बड़ी खबरें
[29/05, 11:35 am] +91 98203 71177: *अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने वाली याचिका खारिज*
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाने वाली याचिका पर तत्काल रूप से सुनवाई की जाए। केजरीवाल ने कोर्ट से मेडिकल जांच के लिए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस जेके माहेश्वरी और केवी विश्वनाथन की वेकेशन बेंच से तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था।
[29/05, 12:40 pm] +91 94151 97071: 🆔कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
[29/05, 12:40 pm] +91 94566 47591: उत्तर प्रदेश-
बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के क़ाफ़िले की गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा,दोनों की मौत,एक घायल,गोंडा के करनैलगंज का मामला !!
[29/05, 12:43 pm] +91 94151 97071: 🆔अमृतसर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचकर मत्था टेका।
[29/05, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔डिब्रूगढ़, असम: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ा।
[29/05, 12:51 pm] +91 93368 63232: बलिया…
पूर्व मंत्री नारद राय BJP में होंगे शामिल
अमित शाह की मौजूदगी में होंगे शामिल
बलिया में अमित शाह की रैली में थामेंगे कमल
समाजवादी पार्टी को लगा डबल झटका
नारद राय के बाद राम इकबाल ने छोड़ी सपा
[29/05, 12:53 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: *जिलाबदर के 07 आरोपी गिरफ्तार*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे) पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन पर दिनांक 28 और 29 मई 2024 की दरमियानी रात समस्त मध्यप्रदेश में जिला दंडाधिकारियों द्वारा जिलाबदर किए गए आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में शहडोल जोनांतर्गत जिला शहडोल के 25 जिलाबदर के आरोपियों में से 05 आरोपियों को, जिला उमरिया के 16 जिलाबदर आरोपियों में से 01 आरोपी को तथा जिला अनूपपुर के 26 जिलाबदर के आरोपियों में से 01 आरोपी को कुल 67 जिला बदर के आरोपियों में से 07 आरोपियों को म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं धारा 188 भा.द.वि. का उल्लंघन कर अपने आवास में निवास करते हुए पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस जिलाबदर धरपकड़ कार्यवाही में डी. सी.सागर,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन, शहडोल, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल, जितेन्द्र सिंह पवांर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक उमरिया अपने महिला और पुरूष पुलिस बल के साथ भाग लिए।
[29/05, 1:08 pm] +91 98203 71177: बस आप कल्पना कीजिये।
भीषण गर्मी,
तपते खंभे, पिघलती हुई बिजली वायर,
ओर पूरी दोपहरी काम करता हुआ बिजली कर्मचारी।
और सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन लाइट कब आएंगी, कबकी गई है, कुछ काम नहीं करते फ्री की तनख्वाह ले रहे हो इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में जलभुन कर शिद्दत से काम करता हुआ देश का एक सिपाही जो जानता और समझता है कि वो जितनी जल्दी विधुत अवरोध को ठीक करेगा जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मेरा कोटि कोटि प्रणाम है, ऐसे बिजली वीरो को।
अपने पत्रकार बंधुओ से अनुरोध है कि इस गर्मी में इस खबर को भी चलाएं अल्प वेतन पाने वाले ये संविदा कर्मचारी बिना सुविधा के विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप चलाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
*नमन है इन सभी को*
[29/05, 1:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार: शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी के कारण कई छात्र बेहोश हो गए। बाद में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[29/05, 1:13 pm] +91 94151 97071: सरकारी स्कूलों में छात्रों के बेहोश होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है, ना सरकार रह गई है केवल अफसरशाही रह गई है… स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती है। मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए हैं? 47 डिग्री तापमान है लू चल रही है, छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि लू में मत निकलो। बिहार के स्कूलों की आधारभूत संरचना भी उस तरह का नहीं है कि स्कूलों में बच्चें सुरक्षित रहेंगे। ये दिखा रहा है कि मुख्यमंत्री को इन लोगों ने घेर रखा है।”
[29/05, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, “उनका(अरविंद केजरीवाल) चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ… ये बहुत स्पष्ट दिखता है कि भरी 47 डिग्री सेल्सियस में वे(अरविंद केजरीवाल) रोड शो कर रहे हैं लेकिन बेल मांगते हैं तबियत खराब का बहाना बनाकर…”
[29/05, 1:15 pm] +91 94151 97071: दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया।
[29/05, 1:16 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री और सरकार की नजर है। हमने साफ शब्दों में प्रशासन से कहा है कि अगर दिनदहाड़े किसी की पीट-पीट कर हत्या होती है तो जांच की जाए। जो पदाधिकारी खानापूर्ति करेंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। पूरे बिहार में अपराध की गति को पूरी तरह से रोकने के लिए सरकार संकल्पित है…”
[29/05, 1:18 pm] +91 94151 97071: 🆔दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं… आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा…”
[29/05, 1:19 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में चुरू में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया। इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज़ हुआ है। सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है।
[29/05, 1:20 pm] +91 94151 97071: 🆔छत्तीसगढ़: SP बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि मद्देड़ पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[29/05, 1:27 pm] +91 94151 97071: 🆔योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बार-बार कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। कांग्रेस ने लगातार प्रयास किया की SC, ST और OBC का आरक्षण काट कर कुछ लाभ अल्पसंख्यकों को खास तौर पर मुसलमानों को दिया जाए…कांग्रेस की आंध्र प्रदेश सरकार और कर्नाटक सरकार ने OBC के आरक्षण को मुसलमानों को बांटने का काम किया है। संविधान का सर्वाधिक मखौल कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों ने उड़ाया है। समाजवादी पार्टी ने 2012 के चुनाव में अपने घोषणापत्र में ऐलान किया था कि वे मुसलमानों को भी आरक्षण देंगे। RJD में लालू यादव पहले ही बोल चुके हैं कि बिहार में सभी मुसलमानों को वे आरक्षण का लाभ देंगे। पश्चिम बंगाल में अभी हाई कोर्ट ने एक फैसले को पलटकर सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है और कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता…”
[29/05, 1:29 pm] +91 94151 97071: 🆔योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा और NDA ने लोकसभा चुनाव शुरू होते ही मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 370 और NDA 400 पार करेगा, ये स्लोगन दिया। आम जन के मन में फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार की भावना है…विकास के नए मॉडल 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में आए और जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हुआ…4 जून को जब परिणाम आएगा NDA 400 पार करेगा।”
[29/05, 1:31 pm] +91 94151 97071: 🆔तमिलनाडु: थूथुकुडी में तूफानी हवा के कारण सैकड़ों पपीते के पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए।
[29/05, 1:33 pm] +91 94151 97071: 🆔5T के चेयरमैन और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, “मुझे लगता है कि 9 जून को ‘भूमिपुत्र’ सत्ता संभालेगा। जो न केवल ओड़िया बोलता है बल्कि ओडिशा के लोगों के दिलों में रहता है, वही मुख्यमंत्री होगा। 9 जून को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच, धरती का बेटा मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।”
[29/05, 1:34 pm] +91 94151 97071: 🆔उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: दारसू वन क्षेत्र में दो दिनों से आग लगी हुई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
[29/05, 1:35 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के मधु विहार इलाके में मंडावली थाने के पास पार्किंग में आग लगने से कई कारें जलकर खाक हो गईं। कल रात करीब 1:17 बजे आग पर काबू पा लिया गया है।
[29/05, 1:36 pm] +91 94151 97071: 🆔जम्मू और कश्मीर: बढ़ते तापमान के कारण आग की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, इसलिए उधमपुर अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग किसी भी आग संबंधी आपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार है।
[29/05, 1:44 pm] +91 94151 97071: योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों से बातचीत की।
[29/05, 1:45 pm] +91 94151 97071: 🆔मयूरभंज (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “5 दशक के बाद देश ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। जो विकास लोगों ने दशकों में नहीं देखा था वो विकास पिछले 10 साल में देखा है…”
[29/05, 1:46 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री मोदी 310 सीटें पार कर गए हैं। सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ। छठा और सातवां चरण, पीएम मोदी के ‘400 पार’ करवाने का चरण है… 4 तारीख को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होगी, 1 बजे तक चित्र स्पष्ट हो जाएगा, 3 बजे राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि EVM में खराबी थी इसलिए हम हार गए…”
[29/05, 1:47 pm] +91 94151 97071: 🆔कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पीएम मोदी के पूरे कार्यकाल में रोजगार बनने का काम लगभग ठप्प हो गया है। हमारे देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है… चाहें आप जितनी भी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं बेरोजगारी पूरे देश में फैली है… भाजपा की जो नीतियां हैं उन्होंने छोटे कारोबारों को बहुत नुकसान दिया है…”
[29/05, 1:48 pm] +91 94151 97071: 🆔तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर तेलंगाना राज्य के प्रतीक चिन्ह को अंतिम रूप देने के लिए समीक्षा बैठक की।
[29/05, 1:50 pm] +91 94151 97071: 🆔IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है। 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा… मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है। ”
[29/05, 1:53 pm] +91 94151 97071: 🆔बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने कहा, “मटिहारी स्कूल में गर्मी की वजह से कुछ छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। उसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया… वर्तमान में सभी छात्रों की तबियत ठीक है… गर्मी के कारण इस तरह की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं उसकी निगरानी के लिए जितने भी हमारे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं उन्हें निर्देशित किया गया है। अगर कहीं भी किसी बच्चे की तबियत खराब होने की खबर सामने आती है तो उसके प्रथम उपचार के लिए जरूरी चीजें स्कूल में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं…”
[29/05, 1:54 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ- घर में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, परिजनों से अलग अकेला किराए पर रहता था मृतक, अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस हुई दाखिल, लाश के पास पड़ी मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, टीपी नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यास पुरी का मामला.
🆔बदायूं- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल , पुलिस ने घायल को सीएचसी सहसवान में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, सहसवान कोतवाली के बदायूं-मेरठ हाईवे का मामला.
[29/05, 1:56 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई – ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े दो किशोर , ग्रामीण ने दो किशोरों को दे दी तालिबानी सजा , ग्रामीणों ने दो किशोरों के सिर में बनाया चौराहा , किशोरों को चप्पल जूता की माला पहनाया , दोनों किशोर को माला पहनकर गांव में घुमाया , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल , बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का मामला.
[29/05, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एक्स पर लिखा
कल रात 29282 MW की बिजली आपूर्ति
इतनी बिजली आपूर्ति कभी नहीं हुई है
यह एक चुनौतीपूर्ण समय है
बिजली कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं
[29/05, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी- युवक ने नाबालिग लड़की के साथ की अश्लील हरकत , लड़की ने युवक की चप्पल से जमकर की पिटाई , युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का मामला.
[29/05, 1:59 pm] +91 94566 47591: *मेरठ- घर में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, परिजनों से अलग अकेला किराए पर रहता था मृतक, अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस हुई दाखिल, लाश के पास पड़ी मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, टीपी नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यास पुरी का मामला.*
[29/05, 2:00 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा- तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को कुचला, हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, नौगावां थाना क्षेत्र के बादशाहपुर की घटना.
🆔मैनपुरी- ई रिक्शा चालक ने सवारी से की 48 हज़ार की लूट , वृद्ध ने मैनपुरी से बुक किया था 200 में ई-रिक्शा, रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर वृद्ध को लूटा, वृद्ध को लूटकर सड़क किनारे फेंककर हुआ था फरार , दन्नाहार पुलिस ने लूटे हुए रुपए किए बरामद , दन्नाहार के सन्तलाल मिल के पास की घटना.
[29/05, 2:02 pm] +91 94151 97071: *✍🏻 आपको बताते चलें, करण भूषण दस गाड़ियों के काफिले के साथ तेज रफ्तार से गुजर रहा था। उसके साथ शामिल गाड़ी में पुलिस एस्कॉर्ट लिखा हुआ था।*
गोंडा पुलिस ने अभी तक करण के खिलाफ कोई FIR नहीं लिखी और उसे गिरफ्तार भी नहीं किया गया।
नाराज़ लोगों ने पुलिस का घेराव कर रखा है। पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी है।
इस मामले में DIG, IG, ADG और DGP का भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया।
[29/05, 2:04 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर- कक्षा 7 का छात्र संदिग्ध हालत में लापता, पिता अमरपाल ने जताई अनहोनी की आशंका, 3 दिन पूर्व अचानक गायब हो गया छात्र रिंकू, चांदपुर थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर का मामला.
🆔देवरिया मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही , मेल सर्जिकल वार्ड की तीसरी मंजिल गिरा मरीज, तीसरी मंजिल से मरीज की गिरकर मौत, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना, लापरवाही पर अब तक नहीं लिया कोई एक्शन.
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट