कानपुर नगर29जून24*ककवन थाना पुलिस ने एक अदद वारन्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में मुझ थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर 01 नफर वारण्टी 1. पंकज श्रीवास्तव पुत्र यानेन्द्र श्रीवास्तव निवासी 160/3 राजीव नगर विनायकपुर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 76/11 धारा 504/506 आईपीसी थाना ककवन माननीय न्यायालय एसीजेएम 3 जनपद कानपुर देहात तारीख पेशी 29.06.2024 को समय 01.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय माती कानपुर देहात भेजा जा रहा है।
थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुरनगर
नाम पता – अभियुक्त
1. पंकज श्रीवास्तव पुत्र यानेन्द्र श्रीवास्तव निवासी 160/3 राजीव नगर विनायकपुर थाना उम्र करीब 40 वर्ष कल्याणपुर कानपुर नगर
आपराधिक इतिहास
मु0नं0 76/11 धारा 504/506 आईपीसी थाना ककवन श्रीमान एसीजेएम 3 न्यायालय जनपद कानपुर देहात गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री कमल सिंह चौकी प्रभारी नदीहा थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. हे0का0 851 संजय सिंह थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
कानपुर देहात21जुलाई25*कस्बा रुरा में डीएफसी व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गाजीपुर21जुलाई25*स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार