कानपुर नगर29अगस्त24*29.08.2024 थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ,वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर गठित टीम द्वारा ग्राम काकूपुर रब्बन हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड के नीचे अंडर ग्राउण्ड पुल की तरफ थाना शिवराजपुर कानपुर नगर वाहन सं0 UP78FC1412 में बैठ कर शराब का सेवन करते हुए शस्त्रधारक धीरेन्द्र सिंह पुत्र रामकिशोर उम्र 43 वर्ष नि0 म0-43, फतेहपुर दक्षिण, थाना बर्रा कानपुर नगर द्वारा शस्त्र लाइसेन्स के शर्तों का उलघंन व अभियुक्त – वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बीनू सचान पुत्र सुरेन्द्र कुमार साचान नि0 K1-209, विश्व बैंक, बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर शस्त्र का दुरुपयोग करते हुए लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस मय नमूना मोहर को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 156/2024 धारा 25/30 शस्त्र अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष कानपुर देहात भेजा गया।
थाना शिवराजपुर
Police Station-Shivrajpur
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर
सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा
नाम पता – वांछित अभियुक्त
1. वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बीनू साचान पुत्र सुरेन्द्र कुमार साचान नि0 K1-209, विश्व बैंक, बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर 2. धीरेन्द्र सिंह पुत्र रामकिशोर उम्र 43 वर्ष नि0 म0-43, फतेहपुर दक्षिण, थाना बर्रा कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 बोधस्वरूप
2. उ0नि0 यू०टी० जंगबहादुरपटेल
3. 30नि0 यू०टी० राघवेन्द्र सिंह
4. म0उ0नि0 यू०टी० साधना कुमारी
5. हे0का0 2200 अभय सिंह
(ब्रजेश कुमार सिंह)
प्रभारी निरीक्षक
थाना-शिवराजपुर, कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित