August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28सितम्बर2023*ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदिया मनाया गया

कानपुर नगर28सितम्बर2023*ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदिया मनाया गया

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर नगर28सितम्बर2023*ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदिया मनाया गया।

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

थाना सेन पश्चिमपरा के अंतर्गत पवन कुमार sho की निगरानी में e4 कॉलोनी में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदिया जिसमें पवन कुमार sho जुलूस ए मोहम्मदिया में अपनी पूरी टीम के साथ किया सहयोग। जुलूस को मुकम्मल बनाते हुए अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया कमेटी के सभी लोगों ने प्रशासन को किया धन्यवाद और मीडिया से बात करते हुए कहा कि की 20 साल से यहां पर दीनदयाल पुरम e4 केडीए कॉलोनी हर प्रोग्राम होता है जिसमें क्षेत्रीय जनता हर धर्म के लोग साथ देते हैं और चंदा का भी सहयोग करते हैं e4 से जुलूस से मोहम्मदिया उठकर पुरी कॉलोनी में घूम कर गांव की ओर निकलता है पूरे गांव में घूम कर फिर अपने स्थान पर आ जाता है और सभी का अच्छा सहयोग मिलता है 20 साल से आज तक हर प्रोग्राम में कभी कोई दिक्कत नहीं आई सरकार के दी गई गाइडलाइन के अनुसार और प्रशासन के सहयोग से हमारा प्रोग्राम संपन्न होता है और भाईचारा बना रहता है शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सभी कमेटी के लोग मोहम्मद नदीम मोहम्मद शाहिद कुरैशी मोहम्मद अयान कुरेशी साकिब शोएब अयान अंसारी मेहताब अकीब कुरैशी अलीम कुरैशी अनमोल इशरत बाबू राइन गफ्फार कुरैशी नसीम कुरैशी दिलशाद अंसारी दौलत मिल अंसारी हाफिज शाहनवाज अजीम नावेद फैजान मुशर्रफ वासिक सिद्दीकी सिंटू ठाकुर कमल शुक्ला यश यादव मोईन मुन्ना रईन इसराईल शकील भूरा कमेटी के सभी लोग ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए जुलूस ए मोहम्मदिया को मुकम्मल किया कानपुर से रेशमा बेगम की खास खबर

Taza Khabar