August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28दिसम्बर23*भीतरगांव ग्राम पहेवा में बुद्ध भीम कथा के अयोजन के दौरान अराजक तत्वों का हमला।

कानपुर नगर28दिसम्बर23*भीतरगांव ग्राम पहेवा में बुद्ध भीम कथा के अयोजन के दौरान अराजक तत्वों का हमला।

कानपुर नगर28दिसम्बर23*भीतरगांव ग्राम पहेवा में बुद्ध भीम कथा के अयोजन के दौरान अराजक तत्वों का हमला।

घाटमपुर के भीतरगांव ग्राम पहेवा में गांव के लोगो के द्वारा दिनक 15/12/23 से 23/12/23 बुद्ध भीम कथा का अयोजन किया गया था जिसमे कुछ अराजक तत्वों ने 19/12/23 की रात 2 बजे हमला कर दिया जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा हमारे संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की मूर्ति तोड़ दी घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी की टीम पहुंची और fir दर्ज करा कर तत्काल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई तथा नई गुरु महाराज की प्रतिमा लगाई गई लेकिन घटना के दो नाम दर्ज आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए उसमें एक आरोपी मौजूदा विधायक का PRO है क्योंकि पूरी घटना की साजिश व संरक्षण विधायक का PRO मनीष तिवारी ही कर रहा था सरकार के मंत्री विधायक मनीष तिवारी को बचाने लगे हुए हैं आए मेरे sc st OBC समाज के लोगो अपको याद होगा ऐसी एक घटना थाना गजनेर के मांगट गांव में भी हो चुकी है और अब घाटमपुर के पहेवा गांव में हुई है साथियों हमारे गुरु महाराज जी पर हमला करने वाले हमारे समाज के लोगों पर अत्याचार करने वाले गिरफ्तारी की मांग करने के लिए भीम आर्मी एवन अन्य समाजिक संगठनों के लोग 31 तारीख घाटमपुर में आंदोलन करने जा रहे है जिसमे कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, फतेहपुर के भीम आर्मी के कार्यकर्ता व सामाजिक लोगो इक्ट्ठा होगे
अतः घाटमपुर की जनता से निवेदन है की दिनांक 31 तारीख को दोपहर 11:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में घाटमपुर पहुंचे पहुंचकर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दे क्योंकि यह सामाजिक हमला पूर्व में मांगट और अब पहेवा में हुआ है कल किसी और गांव में हो सकता है जरूरत है आज हम सबको एक साथ खड़ा होने की समाज की तकता बनने की अतः आपसे निवेदन है कि ज्यादा ज्यादा से संख्या में पहुंच कर समाज की आवाज़ को मजबूत करे। तथा इस खबर पर्चे को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने का सहयोग भी करे

Taza Khabar