कानपुर नगर28अक्टूबर23*दलितों-पिछड़ों की घर-जमीन छीन कर दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया कलीम खान उर्फ केके ने!*
*_- डाॅ. अंबेडकर के नाम से बनेे झंडारोहण वाले स्थान पर शातिर चला रहा गैरकानूनी बैट्री रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, जमकर बिजली चोरी की शिकायतें भी_*
*_- जमीन छीनने के लिये कई दलित परिवारों पर केके सहित कई अपराधियों ने कई साल जुल्म ढाये_*
*कानपुर।* बेकनगंज के तिरपाल वाले मैदान में रहने वाला इरफान सोलंकी का ब्लैक मनी इनवेस्टर, यानि शातिर भूमाफिया कलीम खान उर्फ केके वो वहशी है जिसपर दो-दो कत्ल के आरोप लग चुके हैं। केके पर कत्ल के इन आरोपों के बारे में पाठकों को अगली खबरों में बतायेंगे, लेकिन उससे पहले ये बताना जरूरी है कि जेल वाले विधायक का ये गुर्गा कलीम खान उर्फ केके जमीनों का ऐसा भूखा भेड़िया है, जिसने दर्जनों दलित परिवारों से उनका घर, उनका आशियाना और जमीन छीनकर बेघर कर डाला। फिर दलितों की उस जमीन पर अपने हिस्ट्रीशीटरों के गिरोह के साथ मिलकर विशालकाय, लेकिन नितांत गैरकानूनी ‘बैट्री रिक्शा चार्जिंग स्टेशन’ और पार्किंग बना दी। 50 से 60 बैट्री रिक्शों के पार्क हो सकने वाली जगह पर आज की तारीख में कलीम खान केके ने भले ही दिखावे के लिये तीन-तीन मीटर लगवा रखे हैं, लेकिन वो बेट्री रिक्शों की चार्जिंग कटिया से ही करता है। यानि कि वो केस्को और सरकार को भी हर महीने लाखों का चूना लगाकर अपनी जेबें भर रहा है।
अपराधी भूमाफिया कलीम खान उर्फ केके ने बेकनगंज थानाक्षेत्र के पेंचबाग चैराहे पर करोड़ों कीमत की जमीन पर धोखाधड़ी से कब्जा करके वहां बेट्री रिक्शा चार्जिंग स्टेशन खोल रखा है। ये अवैध पार्किंग/चार्जिंग स्टेशन पेंचबाग की मशहूर व्यापारिक इमारत एनआई बिल्डिंग से सटी हुई है। पिछले दो साल से यहां पर रोजाना सैकड़ों बेट्री रिक्शों की चार्जिंग और पार्किंग करवाता है। इस गैरकानूनी चार्जिंग स्टेशन में कथित तौर पर चोरी के वाहनों को भी छिपाया-रखा जाता है। कलीम खान की सरपरस्ती में इस चार्जिंग स्टेशन को अपराधी अनीस पिस्टल, हफीज और लारेब मोटा जैसे शाहिद पिच्चा गैंग के कई बदमाश मिलकर चलवाते हैं। प्रमाणों के अनुसार कलीम खान ने अपने आका के इशारे पर एक दशक पहले निगाह डाली। इस जमीन पर रह रहे दर्जनों तक रह रहे दलितों-पिछड़ों के परिवारों को उरा-धमका कर, कर्जे और नशे के जाल में फंसाकर खाली करवा लिया गया। जिस दलित परिवार के मुखिया ने भी विरोध किया उसे फर्जी मुकदमों में फंसाया गया। जहां आज गैरकानूनी बैट्री रिक्शा चार्जिंग स्टेशन है, वहां रहने वाले दलित परिवारों को सपा शासनकाल में जमकर प्रताड़ित किया गया। सारे परिवार साजिशें शरू होने के 5 से 8 साल के बीच अपने घर छोड़कर या औने-पौने में बेंचकर भाग गये, उनकी किसी ने नहीं सुनी।
कभी जिस जमीन पर दलित परिवारों ने भारत के संविधान रचयिता डाॅ. बीआर अंबेडकर के नाम से एक विशाल चबूतरा बनवाया था, जहां पर उनकी जयंती पर भव्य कार्यक्रम और पंद्रह अगस्त-छब्बीस जनवरी पर झंडारोहण होता था…उस जगह को गुंडे कलीम खान उर्फ केके व उसके अनीस पिस्टल, हफीज और लारेब मोटा जैसे अपराधियों ने तोड़ दिया। जमीन को समतल करके वहां दीवारें उठाई गईं। फिर यहां पर टेंपरेंरी छतें डालकर उसमें कमर्शियल वाहन पार्क किये जाने लगे।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण