कानपुर नगर27फरवरी24*विभिन्न विभागों से सम्बन्धित उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।
विभिन्न विभागों से सम्बन्धित उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार द्वारा मण्डलायुक्त महोदय अधिकारीगण एवं बैठक में उपस्थित समस्त उद्यमियों का अभिवादन करते हुए बैठक प्रारंभ की गई।
कर्मचारी राज्य बीमा डिस्पेन्सरी पनकी, कानपुर नगर का समय परिवर्तन किये जाने की मांग लम्बे समय से उद्यमियो द्वारा की जा रही थी। इस संबंध मंे शासन से प्रमुख सचिव श्रम से निरंतर पत्राचार करते हुये मण्डलायुक्त महोदय के प्रयास से उद्यमियों की मांग पर डिस्पेंसरी का समय प्रातः 11 बजे से सायं 07 बजे तक (दोपहर 02 बजे से 2ः30 तक लंच अवधि) की स्वीकृत प्रदान की गई। सभी उद्यमियों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु मण्डलायुक्त महोदय को धन्यवाद अर्पित किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पनकी, दादानगर, एवं फजलगंज में सीवर की व्यवस्था हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा सर्वे और ड्राइंग आदि का कार्य प्राथमिकता से कराने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा जैनपुर ग्रोथ सेटर कानपुर देहात में सी0ई0टी0पी0 की स्थापना एंव संचालन हेतु स्टेट मिशन क्लीन गंगा को प्रेषित डी0पी0आर0 के प्रकरण में समुचित पैरवी करने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक यू0पी0सी0डा0 को निर्देशित किया गया, जिससे सी0ई0टी0पी0 की ससमय स्थापना सम्भव हो सके।
छोटे उद्यमियों की सहायतार्थ उद्यमी संगठनों की मांग पर मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुकरता परिषद कानपुर मण्डल में विलम्बित भुगतान के प्रकरणों के पंजीकरण के शुल्क को समानुपातिक करते हुये सुगम व्यवस्था कर दी गई है, जिसके अनुसार रू0 1,00,000/- या इससे कम की बकाया धनराशि हेतु पंजीकृत वादों का शुल्क रू0 2500/- एवं रू0 1,00,000/- से अधिक रू0 2,00,000/- बकाया धनराशि के प्रकरणों में रू0 5,000/- शुल्क निर्धारित करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित उद्यमी संगठनों द्वारा इस संबंध में मण्डलायुक्त का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार द्वारा किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्त की गयी।
————-
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें