कानपुर नगर27दिसम्बर24*NDA में छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर 489वां स्थान हासिल किया
*_मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट_यूपीआजतक*
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर कस्बे के पटेल नगर निवासी विपिन सिंह के बेटे इशांत प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA) में राष्ट्रीय स्तर पर 489 वां स्थान हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है परिवार जानो और आस पास पड़ोसियों में खुशी से झूमकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया है।
शिवराजपुर कस्बा निवासी इशांत प्रताप सिंह ने चौबेपुर के वी वी आई पी स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है। अब वह जूनियर अंडर ऑफिसर के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में शामिल होंगे।
शुक्रवार को वी वी आई पी स्कूल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम बाजपेयी ने इशांत को मिठाई और अंग वस्त्र देकर शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इशांत की उपलब्धि वी वी आई पी स्कूल के लिए गर्व का क्षण है और हमें उम्मीद है वह आगे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। प्रधानाचार्य अंकित बाजपेई, आदित्य बाजपेई, कैफी काजमी, संदीप त्रिपाठी, धीरेंद्र राजावत, अमन त्रिवेदी मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*