कानपुर नगर27दिसम्बर24*अधेड़ किसान का रक्तरंजित शव घर के बाहर मिला: मुकदमा दर्ज।
*_चाचा ने भतीजी से पड़ोसी युवक साथ प्रेम संबंधों के विरोध में हत्या की आशंका जताई_*।
*_मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट_यूपीआजतक*।
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर दुबियाना गांव में शुक्रवार सुबह अधेड़ व्यक्ति का उसके घर के बाहर रक्त रंजित शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने भतीजी व एक युवक से प्रेम संबंध विरोध करने पर युवक व उनकी मां कर हत्या करने का आरोप लगाया है।,
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव निवासी राजेश द्विवेदी पुत्र संतोषनारायण उम्र 52 वर्ष किसान अपनी बेटी शिल्पी के साथ रहता था.पत्नी कई वर्ष पहले ही गुजर चुकी है।, शुक्रवार सुबह घर के बाहर एक तरफ राजेश का रक्त रंजित शव पड़ा मिला।. आस पड़ोस के लोगों को सुबह जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की खबर मिलते ही एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी सहित कई अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.
*_बेटी की आशनाई के विरोध में चली गई पिता की जान_*
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई वीरेंद्र द्विवेदी ने भतीजी से पड़ोसी युवक हिमांशु व उनकी मां निर्मला पर आरोप लगाए है।. उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले हिमांशु उनके घर आना जाना था और उसका उनकी भतीजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका उनके भाई विरोध करते थे. उन्हें आशंका है कि दोनों के बीच अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर हिमांशु ने उनके भाई की हत्या कर दी. उन्होंने मृतक को छत से फेंक हत्या किए जाने की भी आशंका जताई।,थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिसौदिया के बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मौत के कारण का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।,पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।,
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..