कानपुर शिवराजपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर27दिसम्बर23*शिवराजपुर सीएचसी से हुए बच्चे चोरी मामले में पुलिस ने एक आशा कार्यकर्ता को थाने में बैठाया
देर रात आशा कार्यकर्ता को पुलिस ने उठाकर थाने में 18 घंटे से ज्यादा बिठाया
ये पुलिस का कहा न्याय की बिना जांच किए महिला को रात भर थाने में बैठाया
परिजनों को बिना सूचना दिए आशा कार्यकर्ता को थाने में बैठाया
बिल्हौर एसीपी अभय त्रिवेदी भूले अपनी मर्यादा
कोर्ट के आदेशों का खुलेआम बिल्हौर एसीपी ने उड़ाई धज्जियां
आशा कार्यकर्ताओ की हो रही बदनामी जिससे नाराज आशा कार्यकर्ता कर सकती थाने में धरना प्रदर्शन
सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया लेकिन पुलिस के हाथ खाली
बिल्हौर एसीपी से नही संभल रहा बिल्हौर तहसील
सक के दायरे में लेकर महिला को 18 घंटे थाने में बैठाया ये कहा का न्याय
जबकि अन्य आशा कार्यकर्ता कह रही की वह आशा उनसे हाथ हिलाकर इशारा कर रही तब भी पुलिस मानने को तैयार नहीं
आखिर महिलाओ का पुलिस क्यों कर रही शोषण

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।