कानपुर नगर27अक्टूबर23*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 05 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्श्रेरट कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय (दक्षिण) व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदय (दक्षिण) के निर्देशन में व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2023 को मु0अ0सं0 36/ 2023 धारा 41 /102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर से सम्बन्धित अभियुक्तगण ( 1 ). हितान्शू पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राजू पाल (2). साजन पासवान उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र शिव कुमार (3). सुमित पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र नन्हे पाल नि0गण ग्राम पहाड़पुर थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरट कनपुर नगर से 03 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुईं व कटी हुई गाड़ियों के पुर्जे (तार/डायनुमा आदि) बरामाद हुए हैं तथा अभियुक्तगण (4). मोण्टी उर्फ नशेबाज पुत्र राम निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर (5). पिन्टू कबाड़ी पुत्र बैजनाथ निवासी गोपेश्वर गार्डन के पीछे नवनिर्मित मकान सागरपुरी रोड़ थाना हनुमन्त विहार कानपुर नगर मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश व पतारसी सुरागरसी जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण (1). हितान्शू पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राजू पाल (2). साजन पासवान उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र शिव कुमार (3). सुमित पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र नन्हे पाल निOगण ग्राम सेन पश्चिम पारा थाना पहाड़पुर कमिश्नेरट कनपुर नगर उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा शहर में घूम-घूम कर घर के बाहर या एकान्त में खड़ी मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाया जाता है और मौका पाकर उनको चोरी कर लिया जाता है तथा मोटरसाकिलों को बेंचकर अपने शौक पूरे किये जाते हैं तथा भागा हुआ अभियुक्त पिन्टू कबाड़ी उपरोक्त द्वारा चोरी की गाड़ियों को खरीद कर उनको काट कर पुर्जों को विक्रय करके अपना खर्चा चलाया जाता है।
नाम पता अभियुक्तगण –
1. हितान्शू पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राजू पाल
2. साजन पासवान उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र शिव कुमार
3. सुमित पाल उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र नन्हे पाल निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना सेन पश्चिम पारा कमिनेट कनपुर नगर
बरामदगी
1. TVS मोटरसाइकिल न0 यूपी 78 ईएक्स 6645 इंजन न0- PF5GH1834189 व चेचिस न0- MD625PF58H1G63002 रंग काला ।
2. होण्डा ड्रीम मोटरसाइकिल न0 यूपी 78 डीजे 4067 इंजन न0- ET3282732 व चेचिस न0- ME4JC589CET095487 रंग काला ।
3. पल्सर मोटरसाइकिल न0 यूपी 78 सीई 4778 इंजन न0- BTJ02691 व चेचिस न0- MD2DHDHZZTCJ15550 रंग ग्रे।
4. 01 अदद कटी कुई मोटरसाइकिल का पार्ट जिस पर an01177 BAJAJ अंकित है।
5. 05 अदद डायनुमा ।
6. 01 अदद सेल्फ ।
7. पराने तार (गाड़ियों की बाइरिंग के तार)
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 36/2023 धारा 41 / 102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री पवन कुमार थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर । 1. 30नि0 श्री दिनेश चन्द्र थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 श्री अरुण कुमार थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. उ0नि0 श्री आफताब थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
4. आरक्षी 4319 ऋषी यादव थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
5. आरक्षी 533 महेन्द्र सिंह थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
More Stories
सहारनपुर25जनवरी2025*जनपद सहारनपुर से सभी थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट
अजमेर25जनवरी25*हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है।
प्रतापगढ़25जनवरी25*प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाया लंगड़ा ऑपरेशन