कानपुर नगर25नवम्बर23*वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित किये जाने के सम्बंध में डीएम ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अपडेट 25 नवंबर, 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 विशेषत: 18-19 आयु वर्ग के लोगों को एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने के संबंध में जनपद के छावनी परिषद बालिका विद्यालय, कैंट एवं डा0 वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल ,कैंट के बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत लोगों को वोटर के रूप में सम्मिलित किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(ईआरओ) यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान 18 से 19 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा वोटरों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
• जनपद का अपेक्षित इपिक रेशियो सुनिश्चित किए जाने हेतु महिला वोटर की संख्या बढ़ाने में विशेष जोर दिया जाए।
• समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए।
• निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त सुपरवाइजर सुनिश्चित करें कि बीएलओ के साथ लगातार संपर्क में रहकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में आ रहे व्यवधानों का निस्तारण कराकर समस्त कार्यों का सत्यापन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री ज्वाला प्रसाद समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा28मई2025*भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के तत्वधान में हुई सभा।
लखनऊ28मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर देहात 27 मई25**जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल होगा विभिन्न्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।*