February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25दिसम्बर24*1100 मीटर चुनरी साड़ी से अभिषेक किया सिद्ध नाथ घाट पर*

कानपुर नगर25दिसम्बर24*1100 मीटर चुनरी साड़ी से अभिषेक किया सिद्ध नाथ घाट पर*

कानपुर नगर25दिसम्बर24*1100 मीटर चुनरी साड़ी से अभिषेक किया सिद्ध नाथ घाट पर*

*विशेष संवाददाता साहेब आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक

*कानपुर।* आज 25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति व मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान मे सिद्धनाथ घाट पर विशाल व भव्य श्री गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मां गंगा का महाभिषेक, सहस्त्रार्चन, चुनरी अर्पण व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया, देर शाम महाआरती व विशाल भंडारा देर रात तक चलता रहा। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल, कमल सिंह यादव, शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्रिवेदी, राहुल मिश्रा,अवधेश कटियार आदि ने माल्यार्पण, पगड़ी व शाल पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसमें सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी गंगा महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जा रहा है , श्री गंगा को 1100 लीटर दूध ,सवा कुंतल दही, शहद , शक्कर, चंदन आदि अर्पित किया जायेगा,1100 मीटर लम्बी चुनरी साड़ी से अभिषेक किया जायेगा। एक विशाल भंड़ारे भी निरन्तर चल रहा है। शाम को भजन संध्या व महाआरती किया गया ।अन्य वक्ता विजय चौरसिया, मनोज शुक्ला काली, महंत, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्रिवेदी,सांसद रमेश अवस्थी, विधायक, उजमा सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे। इसमें प्रमुख रूप से अशोक भाटिया, ओम द्विवेदी, बलराम सिंह, शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्रिवेदी, राहुल मिश्रा, भानू प्रकाश शुक्ला,अवधेश कटियार, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा,डाक्टर के के शुक्ला, राजीव मिश्रा, भूपेश अवस्थी, दीपू पांडे , शैलेन्द्र त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.