कानपुर नगर25जुलाई24*डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित किया जाए ।
जनपद में आयोजित होने वाली सैनिक कल्याण बन्धु की बैठको में समस्त तहसीलों के तहसीलदार स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तरण कराना सुनिश्चित करेंगे । आज कुल 7 प्रकरणों में सुनवाई की गई।
विगत बैठक में कुल 07 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें 6 प्रकरणों का निस्तारण हो गया है परन्तु 1 प्रकरण के निस्तारण से पूर्व सैनिक संतुष्ट नही थे। उक्त प्रकरण के निस्तारण हेतु तहसीलदार, बिल्हौर को एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
1. पूर्व सैनिक नायव सूबेदार रामकृष्ण, कानपुर नगर द्वारा भूमि के पैमाइस के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी नर्वल को सम्बोधित शिकायती पत्र दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी नर्वल को पैमाइश कराने के निर्देश दिए ।
2. सेवारत सैनिक रजत तिवारी सी0ओ0एम0 टी0(टेली) रक्षामंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त शिकायती पत्र के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित ए0सी0पी0 कानपुर नगर को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
3. श्रीमती मिथलेश पत्नी पूर्व सैनिक हवलदार विजय कुमार निवासी 2 डी० 286 आवास विकास द्वारा शिकायत की गई कि दबंगो द्वारा उनके प्लाट पर कब्जा किया जा रहा है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि उक्त शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर टीम के साथ किया जाए। अन्यथा जिससे प्लाट क्रय किया है संबंधित व्यक्ति से व्याज सहित धनराशि वापस कराये जाने की कार्यवाही की जाये ।
4. पूर्व सैनिक ;एच०ऍफ़०ओ०, अरविन्द कुमार मिश्रा के पारिवारिक जनों द्वारा मारपीट की घटना पर विपक्षियों के विरुद्ध शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों का एक संगठन बनाकर ऐसे पारिवारिक पूर्व सैनिकों के विवादों को मौके पर जाकर मध्यस्थता करते हुए संगठन बनाने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकरी को दिए ।
5. सेवारत सैनिक रिसालदार मेजर रामशंकर दीक्षित के परिवार जनो को दबंगो द्वारा परेशान करने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित ए0सी0पी0 से दूरभाष पर वार्ता कर शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
6. पूर्व सैनिक सार्जेन्ट शारदा प्रसाद द्विवेदी के द्वारा शिकायत की गई कि लेबर कालोनी के पार्क पर दबंगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया मौके का निरीक्षण करते हुए तत्काल नगर निगम की टीम के साथ अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
7. पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर श्रवण कुमार यादव के द्वारा शिकायत की गई कि भूखण्ड संख्या 335 ई प्लाट पर दबंगो द्वारा केडीए की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपाध्यक्ष के0डी0ए0 को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर टीम भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए जिसकी सूचना अगली जिला सैनिक बन्धु की बैठक में फोटो के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
8. पिछली सैनिक बन्धु बैठक में पूर्व सैनिक आ0कैप्टन अवधेश त्रिपाठी ग्राम.सहजौरा, तहसील बिल्हौर, थाना.चौबेपुर में जमीन पैमाइश होने के बावजूद कब्जा न मिलने एवं खतौनी में नाम अंकित न कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बिल्हौर से नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरण का सम्पूर्ण समाधान एक सप्ताह के अन्दर कराये जाने के निर्देश दिए गये ।
बैठक में उपाध्यक्ष मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार, सदस्य आन0 कै0 (एम0एस0) रविन्द्र कुमार, आन0 कै0 अवधेष त्रिपाठी ;(अ0प्र0) आन0 सूबे0 मेजर कृष्णकुमार सिंह (अ0प्र0), सूबे0 राकेष सिंह चन्देल (अ0प्र0), आ0 ले0 कैलाष बाबू पाल (अ0प्र0), लान्स नायक संजय सिंह (अ0प्र0), आन0 सूबे0 मेजर अषोक कुमार (अ0प्र0), सूबे0 मेजर नरेन्द्र कुमार मिश्रा(अ0प्र0), सार्जेन्ट सारदा प्रसाद द्विवेदी (अ0प्र0), सूबे0 हरमोहन सिंह (अ0प्र0), आदि के साथ.साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।