कानपुर नगर23अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[23/08, 11:48 am] +91 84750 18754: लखनऊ
कानपुर रोड योजना में जमीन अधिग्रहण का मामला
मुआवजा देने में किया गया नौ करोड़ का घपला
जमीन अधिग्रहण के मामले की जांच में हुआ खुलासा
कानपुर रोड प्रसार योजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन
जमीन के मुआवजे में नौ करोड़ का घपला सामने आया है
मुआवजा जिस व्यक्ति को मिलना चाहिए था उसको नहीं मिला
उसके बजाय दूसरी महिला को दे दिया गया मुआवजा
जांच में पुष्टि हुई है, एलडीए ने अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है
कानपुर रोड प्रसार योजना भाग संख्या 6 के बरिगंवा गांव का मामला
[23/08, 11:48 am] +91 84750 18754: सीतापुर
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
व्यवस्था न होने पर बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन लगा जमावड़ा
बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन की फर्श पर अभ्यर्थी ने बिताई रात
8 परीक्षा केन्द्रों 34200 अभ्यर्थी जनपद में आकर देंगे परीक्षा
सीतापुर नगर क्षेत्र का पूरा मामला
[23/08, 11:49 am] +91 84750 18754: लखनऊ
12वीं के छात्र का खुद को कमरे में बंद करने का मामला
लगभग 12 घंटे बाद पुलिस ने छात्र का किया रेस्क्यू
छात्र ने 12 घंटे तक कमरे में खुद को बंद किए था
मौके पर डीसीपी समेत गुडंबा थाने की पुलिस रही मौजूद
परिवार वालों ने छात्र से बात करने की कोशिश की थी
बात करने की कोशिश के दौरान छात्र ने की थी फायरिंग
परिवार, पुलिस ने छात्र को समझा बुझाकर किया रेस्क्यू
छात्र के पास से लाइसेंसी पिस्टल पुलिस ने किया बरामद
गुडंबा थाना क्षेत्र के सुलभ आवास का मामला
[23/08, 11:50 am] +91 84750 18754: अलीगढ़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा
अलीगढ़ जिले में पुलीस परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए
पांच दिनों की पुलिस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल
सभी परीक्षार्थियों से अलीगढ़ पुलिस ने की अपील
निर्धारित वाहन पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की अपील
आज प्रथम पाली की सुबह 10 से 12 तक होगी परीक्षा
[23/08, 12:02 pm] +91 84750 18754: गाजियाबाद
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी
20 केंद्रों पर 8500 छात्र देंगे परीक्षा
यूपी रोडवेज में मुफ्त सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी
सभी परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की जद में
कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की जा रही
[23/08, 12:02 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को दी जा रही एंट्री
सघन जांच, आधार सत्यापन के बाद मिल रही एंट्री
परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वर्दी में एसटीएफ तैनात
सीसीटीवी कैमरे से एंट्री प्वाइंट की जांच की जा रही
पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे
पहली पाली में 10 बजे से भर्ती परीक्षा शुरू होगी
[23/08, 12:44 pm] +91 82185 65001: बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का नया नियम लागू करने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षा के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केन्द्र द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना यह अति-दुःखद व चिन्ताजनक।”
[23/08, 12:44 pm] +91 82185 65001: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दुखद घटना –
फांटा हेलीपैड के पास खट गदेरा में मलबे में दबने से चार नेपाली श्रमिको की मौत
हादसा रात 1:20 बजे हुआ, जब चार लोग मलबे में फंस गए थे
जैसे ही जानकारी मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया, लेकिन चारो को बचाया नही जा सका
रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सभी मृतक नेपाली नागरिक थे
[23/08, 12:58 pm] +91 94502 76525: बाराबंकी , 23 अगस्त। तहसील नवाबगंज के अंतर्गत जहांगीराबाद कस्बे में अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा गिर जाने से स्कूल के बच्चे घायल हो गए। जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा जिला अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*