July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22सितम्बर23*दबंगो द्वारा की गयी लूट का मुकदमा न लिखकर पुलिस ने पीड़ित का ही 151 में किया का चालान।

कानपुर नगर22सितम्बर23*दबंगो द्वारा की गयी लूट का मुकदमा न लिखकर पुलिस ने पीड़ित का ही 151 में किया का चालान।

कानपुर नगर22सितम्बर23*दबंगो द्वारा की गयी लूट का मुकदमा न लिखकर पुलिस ने पीड़ित का ही 151 में किया का चालान

चौबेपुर*दबंग भू-माफिया द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान का पूरा सामान एवं नगद रखे 10 हजार रूपये लूट लेने के बाद दुकान में कब्जा कर लिया।

अनीस अहमद पुत्र असलम अहमद, निवासी शांती नगर चौबेपुर, कानपुर नगर का है। प्रार्थी की दुकान नई बाजार जी०टी० रोड बन्दी माता रोड के पास है जिसमें प्रार्थी एवं प्रार्थी का भाई नया फर्नीचर बनाने एवं बेचने का काम करते है तथा उस दुकान से अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते है। प्रार्थी की दुकान में दबंग भू-माफिया राम जी पाण्डेय व उसका भाई राहुल पाण्डेय अन्य दस-बारह अपराधिक साथियों के साथ आकर कहा कि यदि दुकान चलाना है तो 5000/रू0 महीना हमको खर्चा देना पड़ेगा जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो राम जी पाण्डेय ने कहा कि चौबेपुर में जितना पी०डब्ल्यू०डी० एवं ग्राम समाज की जमीन है वह सब मेरी है क्योंकि मेरे सभी रिश्तेदार भाजपा पार्टी में है इसलिये मैं जो चाहूंगा वही चौबेपुर थाना पुलिस कार्यवाही करेगी जिससे भयभीत होकर प्रार्थी ने पहले पुलिस थाना चौबेपुर में सम्पर्क किया लेकिन पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न किये जाने के कारण प्रार्थी न्यायालय में एक वाद दाखिल किया जिसका मुकदमा नं0 436 सन् 2023 विचाराधीन है जिसमें अभी निर्णय आना शेष है। कल दिनांक 17.09.2023 की रात में राम जी पाण्डेय व राहुल पाण्डेय एवं 15-20 अपराधिक लोग राजनौतिक एवं क्षेत्रिय प्रशांसन से मिलीभगत कर प्रार्थी की गैरमौजूदगी में दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा लगभग 5 लाख रूपये का फर्नीचर एवं फर्नीचर बनाने के औजार एवं मशीन तथा गोलक में रखे 10 हजार रूपये नगद भी लूट ले गये जब प्रार्थी को पास के दुकानदार ने सूचना दी तो प्रार्थी तुरंत घर से भाग कर दुकान पहुंचा जहां पर प्रार्थी की दुकान खुली थी जिसमे रखा सारा फर्नीचर एवं फर्नीचर बनाने के औजार एवं मशीने व गोलक आदि सभी चीजे गायब थी दुकान के पास राम जी पाण्डेय व उसका भाई तथा 10-15 अपराधिक लोगो के साथ खड़ा था तथा प्रार्थी का लगा बिजली का मीटर केबिल से तोड़कर व उखाड़ कर रोड की तरफ जमीन में पड़ा था। प्रार्थी अपनी दुकान की यह हालत देखकर सदमे में आ गया कि मेरा तो सभी कुछ लूट गया अब मैं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूगा

राम जी पाण्डेय से अपने सामान एवं दुकान के चारे में कहा कि मेरे दुकान का सामान कहा है व दुकान में कब्जा कैसे कर लिया तो राम जी पाण्डेय एवं उसका भाई राहुल पाण्डेय ने कहा कि दुकान एवं सामान भूल जाओ नहीं तो तुम सभी चौबेपुर के मुस्लमानो को जान से मार दूंगा व हिन्दू मुस्लिम का दंगा करा दूंगा जिससे डर कर प्रार्थी ने तुरंत ही 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस की गाड़ी मौके पर आई तथा दुकान बन्द कराकर राम जी पाण्डेय एवं प्रार्थी के भाई को लेकर थाना चौबेपुर आ गई जहां पर पुलिस ने बन्दीगृह में बन्द कर दिया तथा किसी भी परिवारिकजन से न ही मिलने दिया और न ही बातचीत करने दिया सिर्फ इतना कहा कि बिल्हौर तहसील जाकर जमानत करालो वही से छुटेगें। प्रार्थी बार-बार थाना पुलिस चौबेपुर से आग्रह करता रहा कि मेरी एफ०आई०आर० दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें लेकिन विभाग के द्वारा प्रार्थी के पक्ष में कोई कार्यवाही न करते हुये बल्कि उलटा प्रार्थी के भाई के लिखाफ 151, 107, 116 जा०फा० में चलानी भेज दी। प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है कि थाना पुलिस चौबेपुर प्रार्थी की दुकान लूटने एवं कब्जा करने में पूरा साथ एवं सहयोग अपराधियों व भू-माफियों का कर रही है एवं प्रार्थी उपरोक्त कार्यवाही से बहुत भी भयभीत है। उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी का पूरा माल लूटकर दुकान पर कब्जा कर लिया है

प्रार्थी ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से ये माँग की है कि उपरोक्त दबंग भू-माफिया राम जी पाण्डेय व राहुल पाण्डेय के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुये प्राथी की दुकान का माल व नगद रूपया दिलाये जाने व दुकान में प्रार्थी को कब्जा दिलाया जाए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.