कानपुर नगर22मार्च24*चोरी का मोबाइल व नगदी के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
बिठूर पुलिस द्वारा दिनांक 21.03.2024 को मे एक अदद मोबाईल सैमसंग M 11 चोरी का व 1400 रुपये के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर व प्रभारी निरीक्षक बिठूर के कुशल नेतृत्व मे थाना बिठूर पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी के द्वारा चोरी किये गये मोबाइल व चोरी किये हुये शेष रुपये 1400 रुपये सम्बन्धित मुकदमा अपराध सं0 16/24 धारा 380/411 भादवि0 में 02 नफर अभियुक्तगण ।. मुकेश पुत्र राज बहादुर नि० ग्राम परियर थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 बर्ष 2. इमरान पुत्र उस्मान नि० ग्राम पेरियार थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 24 बर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही से क्षेत्र की जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा व सराहना की गई।
थाना बिदुर कमिश्नरेट कानपुर न
नाम पता – अभियुक्त
1. मुकेश पुत्र राज बहादुर नि० ग्राम परियर थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 बर्ष 2. इमरान पुत्र उस्मान नि० ग्राम परियार थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 24 बर्ष
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद मोबाईल सैमसंग M 11
1. 2. 1400 रुपये चोरी किये हुए शेष रुपये
आपराधिक इतिहासः-
1. मुकदमा अपराध सं0 16/24 धारा 380/411 भादवि0 थाना बिठूर कमिश्नरेट कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 जितेन्द्र सिह थाना बिठूर कमिश्नरेट कानपुर नगर।
2.30नि0 अमित मलिक चौकी प्र० मंघना थाना बिठूर कमिश्नरेट कानपुर नगर।
3.30नि0 अनिल कुमार थाना बिठूर कमिश्नरेट कानपुर नगर।
4.हे0का0 2141 बृजमोहन थाना बिठूर कमिश्नरेट कानपुर नगर।
स्वाट टीमः-
1. स्वाट टीम प्रभारी श्री शिवप्रताप सिंह मय हमराह स्वाट टीम
पुलिस
प्रभारी निरीक्षक
थाना बिठूर कमि० कानपुर नगर

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।