कानपुर नगर22जुलाई24*अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री लखन सिंह यादव के द्वारा कचहरी सुरक्षा के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी,*
दिनांक 22.07.2024 को थाना चकेरी कानपुर नगर पर *अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री लखन सिंह यादव के द्वारा कचहरी सुरक्षा के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी,* मीटिंग में डीसी एसएसएफ श्री सुरेश रावत, एसी एसएसएफ श्री श्यामकान्त, एसीपी कोतवाली श्री आशुतोष कुमार, प्र०नि० कोतवाली श्री सन्तोष कुमार शुक्ला व निरीक्षक एसएसएफ श्री प्रवीन कुशवाहा मौजुद रहे। जिनके द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों एवं ड्यूटी की नफरी तथा उनके रहने के आवासों के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
More Stories
धनबाद/झारखंड24अप्रैल25* पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना,
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
नई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।