कानपुर नगर21फरवरी25*राधन जि0प0 चुनाव में 2374 वोटो ने भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई
*_भाजपा की जीत बाद ढोल नगाड़े फूल मालाओं से स्वागत हुआ प्रत्याशी का_*
कानपुर।बिल्हौर राधन जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवम गौतम ने सर्वाधिक मत पाकर उपविजेता रहे सपा समर्थित प्रत्याशी हरेंद्र बहादुर सिंह पर जीत दर्ज की। परिणाम की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराना शुरू कर दिया।,
राधन जिलापंचायत सदस्य राजा दिवाकर की मृत्यु के उपरांत रिक्त हुई सीट पर शासन के द्वारा उपचुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवम गौतम, हरेंद्र बहादुर सिंह गौतम, कालिका प्रसाद कोरी सहित पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। बीते बुधवार को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतों की गणना बिल्हौर में की गई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मत करना दोपहर तक आठ राउंड में पूरी की गई। सुबह लगभग 9 बजे आए पहले राउंड के परिणाम से ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार शिवम गौतम ने बढ़त बना ली थी। अंतिम राउंड की गिनती के साथ उन्हें सर्वाधिक 4562 मत मिले । उन्होंने 2188 मत पाकर उपविजेता रहे सपा से रचना सिंह गुट समर्पित उम्मीदवार बहादुर सिंह पर 2374 मतों से जीत दर्ज की। विपिन गौतम को 1836 मत मिले और सपा समर्थित जिला अध्यक्ष गुट के कालिका प्रसाद कोरी को मात्र 1372 वोट मिले।, नामांकन के बाद मतदान से पहले ही बैक फुट पर आए चंद्रभान को 59 मत प्राप्त हुए।मतगढ़ना के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजई शिवम गौतम सहित सभी भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी, तहसीलदार तिमिराज सिंह, बीडीओ दिनेश वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*