कानपुर नगर19.03.2024*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) महोदय द्वारा थाना सचेण्डी के अर्दली रूम का निरीक्षण किया गया।
आज दिनाँक 19.03.2024 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) महोदय, श्री विजय ढुल द्वारा थाना सचेण्डी के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का निर्धारित समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया गया साथ ही विवेचकों को निष्पक्ष ढंग से विवेचना करने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा जनशिकायतों, विशेषकर महिला अपराध सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की
गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, भूमि सम्बन्धी विवादों
का समाधान, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चैकिंग करके अपराधियों के संचरण पर
रोक लगाने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय-विक्रय करने वालों
के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। इस मौके पर सहायक पुलिस
आयुक्त पनकी उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार