कानपुर नगर19सितम्बर25*भाजपा का गड्ढा मुक्त अभियान सिर्फ कागजों पर सीमित-रचना सिंह।
कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की खास खबर यूपीआजतक
कानपुर नगर*बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह गौतम ने विषधन क्षेत्र मे भ्रमण किया विषधन के ग्रामीणों ने बताया कि मकनपुर रसूलाबाद राजमार्ग पर बड़े बड़े गड्डे हो जाने के कारण विषधन में बड़े हादसे होने की सम्भावना है जिसको लेकर सपा नेत्री रचना सिंह गौतम ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जहाँ गड्डा मुक्त सड़क को लेकर बड़े बड़े दावे करती है वही उन्होंने कि ये सड़क बिल्हौर विधानसभा के मकनपुर से रसूलाबाद विषधन राजमार्ग का है जो भाजपा द्वारा गड्डा मुक्त सड़क की पोल खोल रही है सपा नेत्री ने कहा कि भाजपा के सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी मंच से बड़े बड़े दावे करते हुए कहते है कि लंदन की सरकार उनसे सड़क निर्माण को लेकर मोदी जी 7 दिन के उन्हें बुला रही है बिल्कुल सही कह रहे मंत्री जी सड़को पर इतने बड़े गड्डे कैसे हो और गड्डो मे पानी कैसे भरे इसके लिए मंत्री जी जरूर विदेश बुलाकर इनाम देना चाहते होंगे वही सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जी केशव मौर्या जी बड़े बड़े दावे करते है कि उत्तर प्रदेश मे कोई सड़क मे गड्डा नहीं है सब सड़क गड्डा मुक्त हो चुकी है हजारों करोड़ों रूपये गड्डा मुक्त सड़क कराने मे खर्च कर दिए लेकिन विषधन मे ये सड़क पर गड्डा किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा सपा नेत्री रचना सिंह ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का गड्डा भरवाया जाये जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच सके! साथ में प्रदीप राजपूत राजू यादव वीर सिंह आनंद राजपूत विनोद पंकज

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):